Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू
प्रजासत्ता के 10 साल

Parwanoo Fight Viral Video: परवाणू मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Parwanoo Fight Viral Video: परवाणू मारपीट मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Parwanoo Fight Viral Video: परवाणू थाना क्षेत्र के कसौली चौक पर एक युवक पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए इस मारपीट में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई टकसाल निवासी पंकू की शिकायत पर दर्ज मारपीट के मामले में की गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है किस बेरहमी से लोहे के डंडों से एक युवक कि पिटाई की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार रात ईएसआई अस्पताल परवाणू से पुलिस को सूचना मिली थी कि लड़ाई-झगड़े में गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां ईशान (27) पुत्र विजय कुमार, निवासी तहसील कालका, जिला पंचकूला (हरियाणा), गंभीर हालत में भर्ती पाया गया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: टैगोर वन स्थली पब्लिक स्कूल कुठाड़ में 'ग्रैंड पेरेंट्स डे' का भव्य आयोजन

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ईशान अपने एक साथी के साथ टैक्सी लेकर कालका से परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद वह कसौली चौक से मोबाइल खरीदकर वापस कालका लौट रहा था। इसी दौरान कसौली चौक के पास 6–7 युवकों ने उस पर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से अचानक हमला कर दिया। हमले में ईशान की टांग में कई फ्रैक्चर हुए और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

वीडियो के अनुसार, आरोपी युवक को बेरहमी से पीटते रहे। पीड़ित मदद के लिए चिल्लाता रहा, लेकिन दहशत के माहौल के चलते कोई भी बीच-बचाव के लिए आगे नहीं आया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी साक्ष्य और अन्य भौतिक प्रमाणों का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया। जांच में सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के निवासी पाए गए।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: शिकार के दौरान गोली लगने से युवक की मौत, आरोपितों ने सिर काट कर लाश को ठिकाने लगाया

पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान इस प्रकार है—
-हर्षदीप सिंह (23) पुत्र प्रदीप सिंह, निवासी जट्टां माजरी, कालका
-अमन (22) पुत्र राम किशन, निवासी गिदरांवाली, कालका
-निखिल चौरसिया (31) पुत्र स्वर्गीय नीलकंठ, निवासी पानीवाला पड़ाव, कालका
-भरत भूषण (25) पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल, निवासी माजरा मेहताब, कालका
-योगराज उर्फ पिंकी गुज्जर (35) निवासी माजरा मेहताब, कालका

जांच में यह भी सामने आया है कि यह वारदात कालका में बस और टैक्सी ऑपरेटरों के दो गुटों के बीच सवारियां भरने को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद का नतीजा है। दोनों गुटों के खिलाफ पहले भी कालका थाना में मामले दर्ज हैं। जैसे ही एक गुट को यह जानकारी मिली कि पीड़ित दूसरे गुट से जुड़ा है और परवाणू में अकेला है, उस पर हमला कर दिया गया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच आगे भी जारी है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन: सुबाथू के समीप गंबरपुल बना मौत का पुल, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now