Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

गुड जॉब Solan Police: पाँच महीनों में 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को किया ध्वस्त, सलाखों के पीछे पहुंचाए 217 आरोपी

Good Job Solan Police:

सोलन |
Good Job Solan Police: सोलन ज़िला पुलिस लगातार नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी नज़र बनाए हुए है। इसी के चलते पिछले पाँच महीनों में ही ज़िला पुलिस ने 9 बड़े चिट्टा तस्करों के नेटवर्कों को ध्वस्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

जिससे ज़िला में चिट्टा तस्करी करने वाले गिरोहों की गतिविधियों में और चिट्टा की सप्लाई में भारी कमी आई है। इसी कड़ी में दिनांक 06-12-23 को सोलन ज़िला की स्पेशल टीम ने दो युवक जो सोलन शहर में नौजवानों को चिट्टा बेचने की फिराक में थे, उन्हें क़रीब 10 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ़्तार किया तथा इस सन्दर्भ में थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया।

पकडे गए दोनों आरोपियों कैलाश पुत्र दुलाराम निवासी गांव जुडू शीलाल डाकघर व तहसील कुपवी जिला शिमला और चंदन पुत्र मोहनलाल शर्मा निवासी गांव हट कोट तहसील अर्की जिला सोलन को पुलिस रिमांड पर लेकर अभियोग की आगामी जाँच की गई जिसमें पता चला कि यह दोनों आरोपी इस चिट्टा को एक मोहाली से एक चिट्टा तस्कर जगसीर उर्फ़ जैस से खरीद कर लाये थे।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Bus Accident: हिमाचल में निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटी, डेढ़ दर्जन लोग घायल

इन युवकों ने जैस नामक युवक से व्हाट्सएप के माध्यम से सम्पर्क किया और इस चिट्टे की खेप खरीद। पुलिस जाँच में जैस नामक युवक की सारी डिटेल्स हासिल की गई और उसके नशा तस्करी के नेटवर्क पर नज़र बनाई गई। उक्त आरोपी की लोकेशन मोहाली पंजाब की पाई गई। जिस पर पुलिस टीम आरोपी जैस की धर पकड़ के लिए मोहाली रवाना हुई।  जिसने पिछले कल आरोपी जगसीर सिंह (उम्र 24 साल) पुत्र भोला निवासी तहसील रामपुरा फूल ज़िला भटिंडा पंजाब को पंजाब के मोहाली से गिरफ़्तार किया। मामले में अभी भी जाँच जारी है ।

इसके साथ ही एक अन्य मामले में दिनांक 03.12.2023 को सोलन पुलिस टीम द्वारा सनवारा समीप एक कार को इंटरसेप्ट किया जिसने दो युवक सौरव भण्डारी (उम्र 25 साल) पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी गाँव रोगी, तहसील कल्पा, जिला किन्नौर तथा सुदर्शन पुत्र किशन गोपाल निवासी (उम्र 27 साल) गाँव व डा0 कल्पा जिला किन्नौर की तलाशी के दौरान 7.47 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद की जिस पर पुलिस थाना धर्मपुर में अभियोग धारा 21,29 ND&PS Act दर्ज किया गया। आरोपीयो को दिनांक 04.12.23 को न्यायालय में पेश गया था जहां से दोनो आरोपीयो का 05 दिन पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल करके जाँच आगे बढ़ाकर दोनों आरोपीयो को न्यायिक हिरासत रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले  में जाँच जारी है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा का 19वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

बता दें कि सोलन पुलिस द्वारा इस वर्ष अभी तक बाहरी राज्यों के 73 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 59 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 5 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है। इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 9 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है। ज़िला पुलिस ने इस वर्ष अभी तक नशा तस्करी के 104 मुक़दमे दर्ज करके 217 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। एसपी सोलन गौरव सिंह ने इसकी पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला में कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत छूट तथा प्रतिबन्धों के सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी

नशे के खिलाफ Solan Police की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ जारी, NDPS के 92 मामलों में 182 आरोपी गिरफ्तार

Sukhu Government One Year: सीएम सुक्खू बोले- 1 साल में व्यवस्था परिवर्तन, 4 साल में हिमाचल को बनाएंगे आत्मनिर्भर

LIC Jeevan Utsav Plan: इस धमाकेदार स्कीम में जिंदगी भर का गारंटीड रिटर्न और अनेकों फायदे…

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment