Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: माजिद अली हत्याकांड की गुत्थी को Solan Police ने सुलझाया, पैसों के लिए दुकान में काम करने वाले नौकर ने की हत्या

Solan News ; माजिद अली हत्याकांड की गुत्थी को सोलन पुलिस ने सुलझा, पैसों के लिए दुकान में काम करने वाले नौकर ने की हत्या

सोलन |
Solan News : सोलन पुलिस (Solan Police) ने सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड की दुकान चलाने वाले माजिद अली की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकडे गए आरोपित की पहचान रमेश कुमार (उम्र 47 साल) पुत्र इन्द्र चन्द निवासी लम्बी सेरी डा0 व तहसील आनी जिला कुल्लू के तौर पर हुई है। आरोपी के पकडे जाने की पुष्टि एसपी सोलन गौरव सिंह ने की है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12-01-24 को थाना सदर पर सूचना मिली की माजिद अली जो कि सब्जी मंडी सोलन के पास कबाड की दुकान चलाते है उनकी किसी ने रात को हत्या कर दी है। सूचना के बाद पुलिस टीम द्वारा तुरंत मौक़ा का दौरा किया गया और हालात संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस टीम ने SFSL जुन्गा की टीम के साथ मौका का संयुक्त निरीक्षण किया।

जांच के दौरान पता चला कि मृतक का मोबाइल फोन और उनके 30-40 हजार रुपये ग़ायब थे। लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। तफ्तीश पर पाया गया कि माजिद अली ने घटना से 4-5 दिन पहले ही एक अनजान व्यक्ति को काम करने के लिए दुकान पर रखा था जिसके बारे में मृतक के परिवारजन और स्थानीय लोगों को कुछ भी पता नहीं था, न उसका असली नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि पता था।

इसे भी पढ़ें:  सोलन जिला के इन क्षेत्रों में 19 मई को विद्युत आपूर्ति बाधित

पुलिस (Solan Police) ने जिसके बारे में जाँच पड़ताल की तो वह व्यक्ति घटना के बाद फरार चल रहा था।  आरोपी की शिनाख्त करने और पता लगाने के लिए 4 टीमों का गठन किया गया और इन टीमों ने अलग अलग सबूतों पर काम करना शुरू किया। इसके लिए मृतक की पिछले दिनों की रूट हिस्ट्री ट्रेस की गई और उनके संपर्क में आये सभी लोगों को भी ट्रेस किया गया।इसके साथ ही 25 से ज़्यादा CCTV कैमरों की फूटेज को एनालाइज किया गया।

CDR एनालिसिस भी किया गया और सभी टीमों द्वारा 200 से ज़्यादा लोगों से पूछताछ भी की गई जिसमें इस संदिग्ध की फोटो ट्रेस करके इसकी मूवमेंट चेक की जो शिमला की तरफ़ होना पाई गई जिस पर एक टीम ने शिमला शहर जाकर जाँच की जिसमें पता चला कि आरोपी ने साक्ष्य छिपाने की नियत से मृतक का मोबाइल फोन लेकर शिमला में किसी व्यक्ति को बेच दिया जो टीम द्वारा मृतक के मोबाइल फ़ोन को बरामद कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें:  सोलन में एएनटीएफ टीम ने 1.876 किलोग्राम चरस सहित दबोचा नेपाली, बाजार में लगभग पांच लाख कीमत

आरोपी की मूवमेंट शिमला के रामपुर की तरफ़ पाई गई जिस पर पुलिस टीम ने जाँच की और आरोपी रमेश कुमार पुत्र इन्द्र चन्द निवासी लम्बी सेरी डा0 व तै0 आनी जिला कुल्लू को  कुल्लू ज़िला के ब्रॉ एरिया से गिरफ़्तार किया। आरोपी ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपनी दाढ़ी मुछे काट दी तथा अन्य साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की। आरोपी नयी जगहों पर जाकर नये नाम बताकर काम करता है। इसने ब्रॉ में किराए पर कमरा लिया और वहाँ छुपकर रहने लगा।

जाँच में पता चला कि आरोपी ने मृतक मजिद अली के पास 30-40 हजार रुपये देखे थे जब माजिद अली रात को सो रहा था तो तेजदार हथियार से मजिद अली के मुंह पर कई बार वार किये जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आरोपी पहले भी कई वारदातो मे शामिल रहा है इसके खिलाफ शिमला के बालूगंज और सदर थाना में 2 मुक़दमे स्नैचिंग चोरी के दर्ज है और थाना आनी में चोरी सेंधमारी और शराब तस्करी के 2 मुकदमे पंजीकृत है।

इसे भी पढ़ें:  पुराना उपायुक्त कार्यालय से पुराना बस अड्डा तक वाहनों की आवाजाही पर लगे प्रतिबन्ध को हटाया गया

इस मामले की जाँच में पुलिस टीम के जांच दल के सदस्य, अभिषेक, आईपीएस प्रोबेशनर, हंसराज रूघटा एसएचओ सदर, आशीष कौशल, आईसी सिटी पीपी, ज्ञान चंद डिटेक्शन सेल, अनिल (एच.सी), कुलवंत(एच.सी) मनोज(एच.सी),दिनेश(एच.सी), पवन (एच.सी), बालकृष्ण (सीटी),अजय(सीटी) ,पुनीत(सीटी),जगदीश(सीटी),दयानंद(सीटी), रूपेंदर(सीटी) रहे।

Solan News: कबाड़ की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला व्यक्ति का शव

Himachal News: सीएम सुक्खू व बिजली बोर्ड यूनियन की मीटिंग आज…ओल्ड पेंशन और MD को हटाने पर होगी चर्चा

Weather Forecast: ड्राई जनवरी से हिमाचल में पर्यटन से लेकर फसलें तक सब बर्बाद…

2024 MG Astor Launched in India: हाइटेक फीचर्स का साथ लॉन्च हुई MG New Astor, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान..
Delhi Excise Policy Case: केजरीवाल को ED का चौथा समन, इस बार भी नहीं गए तो क्या होगा?

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment