Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

अश्विन को ओपनिंग करते देख चौंके फैंस, 10 साल पहले भी हो चुका है ऐसा, जानिए उस मैच में क्या हुआ था

[ad_1]

नई दिल्ली: आईपीएल में कब कौनसा सरप्राइज सामने आ जाए कहा नहीं जा सकता। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने 198 रनों का लक्ष्य दिया। जब आरआर की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी तो फैंस रविचंद्रन अश्विन को देखकर चौंक गए।

फैंस रह गए हैरान

अश्विन को ओपनिंग पर आते और बल्ला थामे देख फैंस हैरान रह गए। सभी को उम्मीद थी कि जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ही ओपनिंग करेंगे, लेकिन अश्विन ने बड़ा सरप्राइज दे दिया। हालांकि वे ओपनिंग में फ्लॉप रहे और 4 गेंद खेलकर डक पर आउट हो गए। वहीं यशस्वी जयसवाल 8 गेंदों में 11 रन ही बना सके। तीसरे स्थान पर उतरे जोस बटलर 11 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब अश्विन ने आईपीएल में ओपनिंग की है।

इसे भी पढ़ें:  टेस्ट में विकेटकीपिंग नहीं करेंगे KL Rahul, डेढ़ साल से बेंच पर बैठे इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

2013 में भी कर चुके हैं ओपनिंग

इससे पहले वह 2013 में एक मैच में ओपनिंग कर चुके हैं। ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 119 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरे अश्विन ने माइकल हसी के साथ ओपनिंग की, लेकिन वे उस वक्त भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अश्विन ने 13 गेंदों में 11 रन बनाए थे। जिसमें दो चौके शामिल रहे।

बटलर की चोट हो सकती है वजह

हालांकि अश्विन ने ओपनिंग क्यों की, इसके पीछे की वजह बटलर की चोट को बताया जा रहा है। बटलर आखिरी ओवर में कैच लेने के तुरंत बाद मैदान से बाहर चले गए थे। कैच पकड़ते समय बटलर की अंगुली चोटिल हो गई थी, जिसकी वजह से वह ओपनिंग करने नहीं आए। हालांकि इस बारे में टीम मैनेजमेंट ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

इसे भी पढ़ें:  जीत से गदगद हैं क्रिकेट के भगवान....किया ये खास ट्वीट

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment