Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

आखिरकार पृथ्वी शॉ के चेहरे पर आई खुशी, हार्दिक पांड्या बने वजह, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 168 रनों से शानदार जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। हालांकि इस पूरी सीरीज में एक नाम छाया रहा, वह थे- पृथ्वी शॉ। टीम इंडिया के इस ओपनिंग बल्लेबाज को रणजी ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला था। शॉ ने करीब दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी की थी, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। शॉ की जगह तीनों मैच में फ्लॉप रहे ईशान किशन को जगह दी गई। जाहिर है पृथ्वी शॉ तीनों मैचों में मौका न मिलने से थोड़े निराश जरूर हुए होंगे, लेकिन मैच के बाद आखिरकार उनके चेहरे पर खुशी नजर आ गई।

इसे भी पढ़ें:  Rashid Khan ने खड़े-खड़े ठोका सचिन स्टाइल छक्का, बाल-बाल बच गया फील्डर, देखें वीडियो

हार्दिक पांड्या ने शॉ को थमाई ट्रॉफी

हुआ यूं कि जैसे ही बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने हार्दिक पांड्या को ट्रॉफी थमाई, कप्तान फोटो खिंचवाकर टीम के पास दौड़े और जाते ही पृथ्वी शॉ को ट्रॉफी थमा दी। ट्रॉफी पाकर शॉ जोश से भर गए। उनके चेहरे पर थोड़ी खुशी नजर आई। ट्रॉफी के साथ उन्होंने शानदार रिएक्शन देकर फोटो खिंचवाया। इसके बाद कप्तान ने टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने का मौका दिया।

पूरी सीरीज में फ्लॉप रहे ईशान किशन

ईशान किशन की बात करें तो वह इस सीरीज में पूरी तरह फेल रहे। ईशान पहले मैच में जहां 4 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं दूसरी ओर दूसरे मुकाबले में महज 19 रन ही बना सके। कप्तान पांड्या ने फाइनल में एक बार फिर उन पर भरोसा जताया, लेकिन वह महज 3 गेंद ही खेल सके और 1 रन बनाकर आउट हो गए। ईशान के खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया को चिंता में डाल दिया है।

इसे भी पढ़ें:  Bholaa Box Office Collection Day 8: बॉक्‍स ऑफिस पर छूटे ‘भोला’ के पसीने, 8वें दिन भी कमाई करने में नाकाम रही फिल्म



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment