Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘इंडिया मैं आ रहा हूं..’ वीजा मिलते ही गदगद हुए पाकिस्तानी मूल के Usman Khwaja, बेंगलुरु के लिए भरी उड़ान

[ad_1]

IND vs AUS Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज का आयोजन 9 फरवरी 2023 से भारत में किया जाना है। ये सीरीज 4 मैचों की होगी। ये सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए ही बेहद जरूरी है। इस सीरीज के लिए जहां ऑस्ट्रे्लिया की पूरी टीम मंगलवार को ही पहुंच गई थी वहीं ओपनर उस्मान ख्वाजा को वीजा नहीं मिलने के कारण वे छूट गए थे। हालांकि अब उन्हे ये मिल गया है और वे भारत के लिए रवाना भी हो गए हैं।

इंडिया, मैं आ रहा हूं- उस्मान ख्वाजा

भारत आने के लिए वीजा प्राप्त होते ही उस्मान ख्वाजा बेहद खुश नजर आए। उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर फ्लाइट के अंदर से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘ इंडिया, मैं आ रहा हूं।’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्र्रेलिया के एक प्रतिनिधि को बुधवार देर रात उस्मान ख्वाजा का पासपोर्ट और वीजा दे दिया गया था जिसके बाद वे भारत के लिए रवाना हो गए हैं और जल्द ही बैंगलुरू में अपनी टीम के साथ प्रेक्टिस करेंगे।

IND vs AUS Test Schedule: ये है टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

-पहला टेस्ट, 9-13 फरवरी, वीसीए स्टेडियम, नागपुर
– दूसरा टेस्ट,17-21 फरवरी, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली,
-तीसरा टेस्ट, 1-5 मार्च, एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला,
– चौथा टेस्ट,9-13 मार्च, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद

इसे भी पढ़ें:  'किसी का भाई किसी की जान' का नया गाना 'बथुकम्मा' रिलीज

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (wk), इशान किशन (wk), आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

इंडिया दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मिचेल स्वेप्सन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल