Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को एकतरफा अंदाज में दी मात

[ad_1]

ICC Women’s T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में महिला टी 20 विश्वकप का रोमांच जारी है। कल यानी 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच तीसरा मुकाबला पार्ल में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड बुरी तरह मैच हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने 97 रनों से न्यूजीलैंड को करारी मात दी। मैच की हीरो 5 विकेट लेने वालीं एशले गार्डनर रहीं।

भले ही इस मैच में एशले गार्डनर ने 5 विकेट लेकर न्यूजीलैंड टीम की कमर तोड़ी हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने बल्ले से तबाही मचाते हुए सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने पहले पहल बल्लेबाजी के दौरान 40 रन की विस्फोटक पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने एक अहम सफलता प्राप्त की।

Ellyse Perry ने पांच गेंदों में ऐसे बनाए 24 रन

Ellyse Perry ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी थीं। जिन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और181.81 की स्ट्राइक से 40 रन ठोक डाले। इस पारी में उन्होंने कुल तीन चौके एवं दो छक्के लगाए, जो उन्होंने केवल पांच गेंदों पर लगाए। इस बीच कुल 24 रन आए।

इसे भी पढ़ें:  T-20 में बाबर आजम का बड़ा धमाका, तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराया

महिला टी20 विश्वकप का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच खेला गया था। 11 फरवरी की रात खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिाय के लिए Alyssa Healy ने 55 जबकि एलिसा पैरी ने 40 रन बनाए।

Ashleigh Gardner ने चटकाए 5 विकेट

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दिए गए 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 14 ओवरों में महज 76 रन पर ही सिमट गई थी। इस तरह कंगारू महिलाओं ने इस मुकाबले में एकतरफा अंदाज में 97 रनों से जीत दर्ज की और इस विश्वकप में जीत के साथ आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया के लिए
Ashleigh Gardner ने 5 विकेट लिए।

इसे भी पढ़ें:  शाहिद अफरीदी के घर बजेगी शहनाई, शाहीन अफरीदी बनेंगे दूल्हा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment