Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

कुलदीप की कैरम बॉल पर चकमा गए शनाका, एक्शन करता रह गया श्रीलंका का हीरो, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: भारत-श्रीलंका के बीच तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में क्रिकेट के रोमांचक नजारे देखने को मिले। जहां एक ओर शुभमन गिल और विराट कोहली की विस्फोटक पारी देखने को मिलीं तो दूसरी ओर मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव की गेंदों ने कहर बरपा दिया। कुलदीप ने अपनी शानदार स्पिन से श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को इस तरह बोल्ड मारा कि वह हैरत में पड़ गए।

कैरम बॉल पर चकमा खा गए शनाका

ये नजारा 15वें ओवर में देखने को मिला। शनाका के लिए ओवर द विकेट गेंद डालने आए कुलदीप ने इस ओवर की आखिरी गेंद इतनी खतरनाक स्पिन डाली कि बॉल ने जैसे ही टप्पा खाया, ये विकेटों में घुसी और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। श्रीलंकाई कप्तान शनाका शानदार स्पिन पर इस तरह बीट हुए कि वह गेंद को रोकने का एक्शन ही करते रह गए। कुलदीप की खतरनाक गेंद ने क्रिकेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली है।

बाबर आजम की आ गई याद

कुलदीप यादव की इस खतरनाक स्पिन को देख क्रिकेटप्रेमियों को बाबर आजम की याद आ गई। कुलदीप ने बाबर आजम को भी इसी तरह की एक शानदार स्पिन पर चारों खाने चित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें:  'टॉयलेट में जाकर रोने लगा...,' दिनेश कार्तिक ने केएल राहुल की खराब फॉर्म पर कही बड़ी बात



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल