Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

खेला हो गईल…अक्षर पटेल ने जादुई गेंद से मारा बोल्ड, केल मेयर्स दंग, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: आईपीएल की दमदार शुरुआत होते ही क्रिकेट का रोमांच सिर चढ़कर बोल रहा है। शनिवार शाम दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में तूफान मचा रहे कैपिटल्स के बल्लेबाज केल मेयर्स को अक्षर पटेल ने इस तरह बोल्ड मारा कि खुद बल्लेबाज और दर्शक दांतों तले अंगुली दबा बैठे। ये नजारा 12वें ओवर में देखने को मिला।

अक्षर पटेल ने रोका मेयर्स का तूफान

बाएं हाथ के बल्लेबाज केल मेयर्स 37 गेंदों में 2 चौके-7 छक्के ठोक 73 रन ठोक चुके थे। मेयर्स को रोकना लगभग नामुमकिन हो चला था। वह शतक के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे, इतने में अक्षर पटेल ने खेला कर दिया। अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने आए अक्षर ने जैसे ही इस ओवर की तीसरी गेंद डाली, ये बॉल टप्पा खाकर ऑफ स्टंप पर जाकर अंदर की ओर घूमी और विकेटों में घुसती चली गई।

देखते ही रह गए केल मेयर्स

इससे पहले कि मेयर्स इस बॉल को समझने की कोशिश भी कर पाते, गेंद गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। मेयर्स इस जादुई गेंद पर इस तरह चकमा खाए कि खुद उन्हें बोल्ड होने के बाद इस पर यकीन करना मुश्किल हो गया। मेयर्स का रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं बड़ा विकेट हासिल करने के बाद अक्षर पटेल ने भी जोश दिखाया।

इसे भी पढ़ें:  'मैं इसे अपनी डायरी में लिखूंगा...', कमेंट्री बॉक्स में इस बात पर भिड़ गए दिनेश कार्तिक-मार्क वॉ



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment