Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए कोहली और तेंदुलकर, खास अंदाज में दी बधाई

[ad_1]

SL-W vs BAN-W: साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में हर रोज कई रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। जिसमें टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दे दी। भारतीय टीम की इस जीत में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स ने निभाई। इस विशाल जीत के बाद देश और दुनिया भर में भारतीय महिला टीम की तारीफ हो रही है वहीं विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर ने भी भारत को खास अंदाज में बधाई दी है।

विराट कोहली हुए गदगद, इस खास अंदाज में दी बधाई

इस यादगार जीत के बाद विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भारतीय महिला टीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘ एक हाई प्रेशर और मुश्किल रन चेज मुकाबले में हमारी टीम ने क्या शानदार जीत दर्ज की है। हर टूर्नामेंट के साथ महिला टीम कामयाबी की सीढ़ी चढ़ रही है। यह जीत लड़कियों की पूरी पीढ़ी को खेल को अपनाने और महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रेरित करने वाला है। आप सबको और शक्ति मिले। ईश्वर की कृपा अप सभी पर बनी रहे।’

सचिन तेंदुलकर ने परिवार के साथ देखा मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच को सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ देखा और जीत के बाद ट्वीट किया कि ‘अंजलि और अर्जुन के साथ खेल देखा और हमने अपनी भारतीय महिला टीम के लिए चीयर करने का पूरा आनंद लिया। शैफाली द्वारा एक अच्छी शुरुआत, जेमिमा ने अपनी पारी को खूबसूरती से आगे बढ़ाया और अंत में ऋचा की ओर से एक अच्छा धमाका किया। भारत को फिर से जीतते देखना शानदार!’

मैच का लेखा-जोखा

भारत और पाकिस्तान के बीच ये मैच केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 149 रन बनाए। जवाब में भारत ने 19वें ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने नाबाद 53 बनाए। वहीं ऋचा घोष भी 31 रन पर नॉटआउट लौटीं। इस जीत के साथ ही भारत ने एशिया कप में मिली हार का बदला भी ले लिया।

इसे भी पढ़ें:  बाबर आजम ने Hassan Ali को मारने के लिए खदेड़ा, बैट लेकर पीछे भागे, देखें वीडियो



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment