Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ट्रॉफी से लग जाती चोट, बाल-बाल बच गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में कीवी टीम को 3-0 से शिकस्त देकर क्लीन स्वीप कर दिया। इंदौर में मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में नंबर 1 टीम बन गई है। फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शतक ठोका, तो दूसरी ओर शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक और हार्दिक पांड्या की शानदार गेंदबाजी ने कीवी टीम को चारों खाने चित कर दिया। हालांकि जीत के बाद जब ट्रॉफी दी गई तो कप्तान रोहित शर्मा चोट से बाल-बाल बच गए।

ट्रॉफी लेते समय हुई चूक

हुआ यूं कि जैसे ही रोहित शर्मा मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों अभिलाष खांडेकर और पवन जैन से ट्रॉफी लेने लगे तो भारी भरकम ट्रॉफी रोहित की ओर झुक गई। रोहित तुरंत हरकत में आए और अपना मुंह बचा लिया, वर्ना इसके कोनों से उन्हें चोट लग सकती थी। ये ट्रॉफी लेने के बाद रोहित टीम मेट्स के पास गए और सेलिब्रेट करने लगे। उन्होंने ट्रॉफी टीम के युवा खिलाड़ियों को सौंप दी।

रोहित ने बनाए ये रिकॉर्ड 

टीम इंडिया के कप्तान राेहित शर्मा ने 85 गेंदों में 9 चौके-6 छक्के ठोक 101 रन जड़े। इसी के साथ वह वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के 15वें खिलाड़ी बन गए। इन रनों के साथ रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा। वनडे करियर में सबसे ज्यादा रन जड़ने के मामले में रोहित के नाम 9782 रन हो गए हैं, जबकि यूसुफ के नाम 9720 का रिकॉर्ड दर्ज था। रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:  फाइनल में थरंगा-दिलशान का धमाका, एशिया लायंस ने जीता टाइटल



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment