Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पंजाब किंग्स के लिए खुशखबरी, पूरा सीजन खेलेगा इंग्लैंड का तूफानी आलराउंडर

[ad_1]

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जॉनी बेयरस्टो के चोटिल रहने से इस लीग में शामिल पंजाब किंग्स टीम को बड़ा झटका लगया है, लेकिन अब एक गुड न्यूज सामने आई है, क्योंकि इस टीम के लिए इंग्लैंड का एक दूसरा धाकड़ आलराउंडर पूरे सीजन तक उपलब्ध रहेगा, इस प्लेयर का नाम लियाम लिविंगस्टोन है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लियाम लिविंगस्टोन के लिए आईपीएल का इस पूरे सीजन में खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तरफ मंजूरी मिल गई है। वह जल्दी ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टोन इंजरी की वजह से लंबे समय से मैदान से दूर थे। हालांकि अब वह पूरी तरह फिट हैं और आईपीएल में गेंद-बल्ले से धमाका करते दिखेंगे।

इसे भी पढ़ें:  उमरान मलिक ने रफ्तार से बरपाया कहर, चटका डाला सबसे बड़ा विकेट, देखें वीडियो

लियाम लिविंगस्टोन की ताकत क्या है?

लियाम लिविंगस्टोन इंग्लैंड से आते हैं। उनके पास तूफानी बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी करने क जबरदस्त कला है। कुल मिलाकर वह एक जबरदस्त ऑलराउंडर हैं। उन्हें लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए जाना जाता है। कई मौकों पर उन्होंने धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने आईपीएल के पिछले सीजन 2022 में भी कुछ धमाकेदार पारियां खेलकर सभी को चौंका दिया था।

लियाम लिविंगस्टोन का क्रिकेट करियर

लियाम लिविंगस्टोन ने अपने देश इंग्लैंड के लिए अब तक कुल 1 टेस्ट, 12 वनडे और 29 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 16, वनडे मैचों में 250 और टी20 इंटरेनशनल मैचों में 147.90 के स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं। वह वनडे में 6, टी20 में कुल 15 विकेट निकाल चुके हैं।

जॉनी बेयरस्टो चोट के चलते आईपीएल से बाहर

पंजाब किंग्स को इस बार जॉनी बेयरस्टो की कमी खलेगी। क्योंकि चोट के चलते यह स्टार खिलाड़ी इस बार पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाएगा। बेयरस्टो को विस्फोटक ऑल-फॉर्मेट बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। पंजाब की टीम ने उन्होंने 2022 आईपीएल नीलामी में 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन सितंबर 2022 में लगी पैर की चोट के कारण वह इस सीजन में नहीं खेलेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh: सोशल मीडिया पर भिड़े

पंजाब किंग्स आईपीएल 2023 टीम

शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कागिसो रबाडा , राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वत कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह।



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल