Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पहले चटकाए विकेट फिर पकड़ा अद्भुत कैच, 40 की उम्र में ‘चीता’ बनकर छा गए अमित मिश्रा, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: यदि दिल में कुछ करने का जुनून हो तो उम्र मायने नहीं रखती। ये साबित कर दिखाया है 40 साल के खिलाड़ी अमित मिश्रा ने। लखनऊ सुपर जायंट्स और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में अमित मिश्रा ने शानदार प्रदर्शन कर महफिल लूट ली। उन्होंने पहले तो गेंदबाजी में कमाल दिखाया फिर गजब फील्डिंग कर क्रिकेटप्रेमियों को रौंगटे खड़े कर दिए।

अमित मिश्रा ने पकड़ा लाजवाब कैच

ये नजारा 18वें ओवर में देखने को मिला। 40 गेंदों में 34 रन बनाकर खेल रहे राहुल त्रिपाठी को यश ठाकुर ने जैसे ही इस ओवर की दूसरी गेंद डाली, बल्लेबाज ने इस पर अपर कट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे बॉल की गति को नहीं भांप पाए इसलिए वे इसे थर्ड मैन तक पहुंचाने में चूके और गेंद शॉर्ट थर्ड मैन की ओर उड़ गई। यहां थोड़ी दूर खड़े फील्डर अमित मिश्रा ने अपनी बाईं ओर दौड़ते हुए शानदार डाइव लगाई और अद्भुत कैच पकड़कर दंग कर दिया। आखिरकार क्रीज पर जमे बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को पवेलियन लौटना पड़ा।

23 रन देकर 2 विकेट चटकाए

अमित मिश्रा ने इस मैच में 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को 16 और आदिल रशीद को 4 रन पर पवेलियन भेजा। उम्रदराज खिलाड़ियों में शामिल अमित मिश्रा आईपीएल में सफल रहे हैं। वह आईपीएल के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उनके नाम 155 मैचों में 168 विकेट दर्ज हैं। वे तीन विकेट लेते ही लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे।

इसे भी पढ़ें:  ‘एमएस धोनी से वनडे कप्तानी लेने के लिए बेताब थे विराट कोहली…’, पूर्व फील्डिंग कोच की किताब में बड़ा खुलासा



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment