Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

पाकिस्तान के शेर कैसे हो गए 92 पर ढेर? कप्तान शादाब खान ने बताई ये वजह

[ad_1]

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच शुक्रवार को शारजाह में खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने बल्लेबाजों की बखिया उधेड़ दी। PSL में चमके चार खिलाड़ियों के डेब्यू और कप्तान शादाब खान के नेतृत्व में उतरी टीम 20 ओवर में महज 92 रन ही बना की। इसके बाद अफगानिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस सीरीज से बाबर आजम मोहम्मद रिजवान समेत कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

यंगस्टर्स के नर्वस होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है

कप्तान शादाब खान ने मैच के बाद हार की वजह पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि रणनीति ठीक थी। कभी-कभी ये चीजें हो सकती हैं क्योंकि हमारी टीम में बहुत सारे युवा खिलाड़ी हैं। कई बार यंगस्टर्स के नर्वस होने की वजह से भी ऐसा हो सकता है, लेकिन उन्हें मौका देने की जरूरत है, वे बेहतर वापसी करेंगे। एक पेशेवर के तौर पर हम ज्यादा बहाने नहीं बना सकते। यह पूरी तरह से एक अलग गेंद का खेल है। गेंदबाजी में हमारे पास बहुत सारी सकारात्मक चीजें रहीं। इहसानुल्लाह बेहतरीन थे और जमान खान भी। दोनों अपना डेब्यू कर रहे थे और दबाव में थे। हम अगले मैच में अपना शत प्रतिशत देंगे।

अनुभवी खिलाड़ी कम

पाकिस्तान की टीम में अनुभवी खिलाड़ी कम हैं। इसमें ज्यादातर ऐसे यंगस्टर्स हैं जिन्होंने हाल ही पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज सईम अयूब, मध्यक्रम के बल्लेबाज तैयब ताहिर, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज जमान खान और इहसानुल्लाह का इंटरनेशनल डेब्यू कराया, लेकिन इहसानुल्लाह के अलावा कोई भी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया। सैम अयूब 17 और तैयब ताहिर 16 रन बनाकर आउट हुए। इहसानुल्लाह ने 2 विकेट चटकाए जबकि जमान खान को 3 ओवर में एक भी विकेट नहीं मिला।

इसे भी पढ़ें:  Pathaan Movie: शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ के टाइटल में नहीं होगा कोई बदलाव, इस दिन ट्रेलर होगा रिलीज



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment