Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मोहम्मद सिराज ने कोहली नहीं इस खिलाड़ी दिया अपनी सफलता का श्रेय, कहा-सलाह काम आई

[ad_1]

IND vs SL: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आज शानदार बॉलिंग करते हुए श्रीलंका की कमर तोड़ दी, सिराज ने महज 5.4 बॉलिंग करते हुए श्रीलंका के 3 अहम विकेट निकाले। सिराज मैच में लगातार विकेट लेते रहे, जिससे टीम इंडिया की राह आसान हो गई, सिराज ने अपनी इस बॉलिंग की सफलता का श्रेय अपने एक साथी खिलाड़ी को दिया है। आप सोच रहे होंगे की इस खिलाड़ी का नाम विराट कोहली होगा, क्योंकि विराट और सिराज अच्छे दोस्त हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।

केएल राहुल को दिया सफलता का श्रेय

मोहम्मद सिराज ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को दिया है। सिराज का कहना है कि राहुल ने उन्हें बड़ी सलाह दी थी, जिसका उन्हें मैच में फायदा हुआ। सिराज ने बताया कि राहुल ने उन्हें हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की सलाह दी थी, जिस पर रन बनाना आसान नहीं होता है, ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उनकी यह रणनीति पूरी तरह से सफल रही है और उन्हें मैच में विकेट मिले।

इसे भी पढ़ें:  "बिनोद की कहानी के साथ मेरा एक अजीब वास्तविक जीवन संबंध है" :- अपारशक्ति खुराना

इस रणनीति पर सिराज ने किया काम

मोहम्मद सिराज ने कहा कि ईडन गार्डन में गेंद तेजी से नहीं आ रही थी, जिससे गेंद ज्यादा स्विंग भी नहीं हो रही थी, इसलिए विकेट टू विकेट बॉलिंग करने की योजना बनाई और उसी रणनीति पर काम किया। जिससे उन्हें शुरुआत में ही विकेट मिले, जिससे श्रीलंका पर आसानी से दवाब बन गया। बता दें कि सिराज और राहुल में भी अच्छी दोस्ती है।

सिराज ने झटके 3 विकेट 

मोहम्मद सिराज ने आज के मैच में 5.4 ओवर में 30 रन देकर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। जिसके चलते श्रीलंका की टीम 215 रन पर ऑलआउट हो गई, टीम इंडिया को इसका फायदा मिला और भारतीय टीम जीत की राह पर आगे बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें:  सिर के पास आ रही गेंद पर Steve Smith ने गोल घूमकर जड़ दिया खतरनाक छक्का, देखें वीडियो

[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment