Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

रोहित शर्मा ने बताया किसकी गलती से हारे मैच…

[ad_1]

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे में भारत को 10 विकेट से बड़ी हार मिली है। विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेले गए इस मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया सामने आई है। रोहित शर्मा ने इस हार को निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि मैच में बल्लेबाजों की तरफ से योगदान नहीं दिया गया। पर्याप्त नहीं रन नहीं बने।

मैच के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि ‘अगर आप एक गेम हारते हैं, तो यह निराशाजनक है, हमने बल्ले से खुद को लागू नहीं किया। बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं बनाए। यह 117 विकेट नहीं था। विकेट गंवाते रहे और इससे हमें वह रन नहीं मिल रहे थे जो हम चाहते थे।’

आज का दिन हमारे लिए नहीं था- रोहित शर्मा

मैच का टर्निंग प्वाइंट बताते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि ‘हमने शुभमन को पहले ओवर में ही आउट कर दिया तो मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बना लिए। लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और हम हार गए हमने लगातार दो विकेट गंवाए, जिससे हम बैक फुट पर आ गए। उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है। आज का दिन हमारे लिए नहीं था।’

इसे भी पढ़ें:  'ये Virat की क्लास है बॉस...' आगे निकले और कलाइयों की नजाकत से मारा SIX, देखें Video

रोहित ने की स्टार्क की तारीफ

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 5 विकेट लेने वाले मिचेल स्टार्क की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि स्टार्क एक एक स्तरीय गेंदबाज हैं। वह नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा कर रहे हैं। मैच में वह अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते रहे। नई गेंद को स्विंग कराया और विषम गेंद को दूर ले गए। बल्लेबाजों को अंदाजा लगाते रहे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे का हाल

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की। पूरी टीम 26 ओवर खेल सकी और बोर्ड पर सिर्फ 117 रन लगे। इस छोटे से टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 11 ओवर में हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने 66 जबकि ट्रेविस हेड ने 51 रन बनाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट निकाले थे। भारत के लिए विराट कोहली ने 31 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

इसे भी पढ़ें:  सलमान खान ने पलक तिवारी के रिलेशनशिप पर लगाई मुहर?



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल