Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

विराट के बेंगलुरु के समाने होगी राहुल की लखनऊ

[ad_1]

RCB vs LGS, IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग में आज लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खूब रन बनते हैं। ऐसे में इस मैच भी काफी रन बनते देखने को मिल सकते हैं। LSG और RCB पिछले साल दो बार आमने-सामने हुए थे, दोनों बार RCB को जीत मिली थी।

चौके-छक्कों की होगी बौछार

बेंगलुरु के मैदान की बाउंड्री छोटी है। यहां बल्लेबाजी करना आसान है। पिच से भी गेंदबाजों को कोई मदद नहीं मिलती। लखनऊ और बैंगलोर की टीमों में विस्फोटक बल्लेबाज भरे पड़े हैं, ऐसे में दर्शकों को यहां कई छक्के देखने का मौका मिल सकता है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। यहां चेज़ करने वाली टीम का सक्सेस रेट ज्यादा है।

इसे भी पढ़ें:  'ये मैंने कभी नहीं सोचा था' 99 रनों की नाबाद पारी के बावजूद टीम की हार पर शिखर धवन ने कही ये बात

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का इस सीजन में यह तीसरा मुकाबला होगा। टीम को एक मुकाबले में जीत और एक में हार मिली है। उसने पहले मैच में मुंबई को हराया था। वहीं दूसरे मैच में कोलकाता से हार मिली थी। वहीं लखनऊ का यह चौथा मैच है। टीम ने दो मुकाबले जीते हैं और एक में हार मिली है।

दोंनो टीमों की संभावित प्लेइंग-11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, माइकल ब्रेसवेल/वनिंदु हसरंगा, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा और आकाश दीप।

लखनऊ सुपरजायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, रोमारियो शेफर्ड/मार्क वुड, क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।

इसे भी पढ़ें:  आयरलैंड के खिलाफ 'करो या मरो' के मैच में उतरेगी टीम इंडिया, यहां देखें लाइव

[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment