Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

‘100 शतक बनाएंगे Virat Kohli अगर..’ सुनील गावस्कर ने विराट को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी

[ad_1]

IND vs SL: भारत-श्रीलंका के बीच रविवार को तिरुवनंतपुरम में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। भारत ने तीन मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला 317 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया। इस जीत में विराट कोहली के 166 रनों की धमाकेदार पारी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोहली की इस पारी के बाद जहां पूरी दुनिया उन्हें सलाम ठोक रही है वहीं दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने उन्हे लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है।

इसे भी पढ़ें:  Jadeja के आगे टेस्ट का नंबर-1 बल्लेबाज भर रहा पानी, निराश पवेलियन लौटे Labuschagne, देखें Video

100 सेंचुरी मार लेंगे विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

दरअसल विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में वनडे करियर की 46वीं और तीनों फॉर्मेट मिलाकर 74वीं सेंचुरी जड़ दी। इसके बाद से ही हर तरफ चर्चाएं हो रही है कि वे 100 शतक जड़ देंगे। इस पर अब सुनील गावस्कर ने बड़ा बयान दिया है और बताया है कि विराट कोहली कैसे इसे हासिल कर सकते हैं।

एक न्यूज चैनल से बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि ‘अगर वह अगले 5 या 6 साल और खेलता है, तो वह 100 शतक तक पहुंच जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। उसका औसत साल में लगभग 6-7 शतक का है। अगर ऐसा होता है तो निश्चित रूप से वह अगले 5-6 साल में और 26 शतक (27 शतक) जोड़ सकता है, अगर वह 40 साल तक खेलता है तो।’

इसे भी पढ़ें:  'लोग उसे जादूगर कहते हैं...', इस गेंदबाज के मुरीद हुए रोहित शर्मा, मैच के बाद दिया ये बयान

मानसिकता हमेशा टीम को जिताना- कोहली

कोहली ने मैच के बाद कहा- मुझे मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स के बारे में कुछ नहीं पता। मेरे लिए यह मेरे इरादे और उस मानसिकता का प्रतिफल है जिसके साथ मैं खेलता हूं। मानसिकता हमेशा टीम को जिताने में मदद करने की होती है, जब तक संभव हो लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप अंतर पैदा करते हैं। कोहली ने आगे कहा- मैंने हमेशा सही कारणों से खेला है। मेरा मानना है कि जितना हो सके टीम की मदद करने की कोशिश करें।

[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी के पास आशीष नेहरा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, चटकाने होंगे महज इतने विकेट
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल