Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Alumni Cricket Bash 2024: लगातार दो जीत के साथ लारेंस स्कूल सनावर ने रखी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार..!

Alumni Cricket Bash 2024: लगातार दो जीत के साथ लारेंस स्कूल सनावर ने रखी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार..!

Alumni Cricket Bash 2024: चंडीगढ, पीसीए मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले जा रहे नौवें एलुमनाई क्रिकेट बैश 2024 (Alumni Cricket Bash 2024) में दी लारेंस स्कूल, सनावर (The Lawrence School, Sanawar) ने बेक-टू-बेक दो जीत दर्ज कर फाइनल में पहुंचने के लिये अपनी उम्मीद कायम रखी हैं। स्कूल ने अब तक तीन मैचों में से दो में शानदार जीत दर्ज की है। रविवार को होने वाले अंतिम लीग मैच में यदि सनावर जीतता है तो टीम का फाइनल में प्रवेश लगभग तय है।

इससे पूर्व दिन के पहले मैच में लॉरेंस स्कूल, सनावर ने दून स्कूल, देहरादून को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया। टास जीतकर दून ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए जिसमें अपूर्व माहेश्वरी (27) टाप स्कोरर रहे। अपूर्व लाखिया, अंगदबीर और संग्राम सिंह ने दो दो विकेट लिये। जवाब में पांच गेंदें शेष रहते एलएसएस ने दिये लक्ष्य को नौ विकेट गवांकर पार किया। नाबाद संग्राम सिंह ने 51 रन बनाये जबकि कुनाल शर्मा ने 27 रन जोड़े।

इसे भी पढ़ें:  पहले ही मैच में धोनी-पांड्या होंगे आमने-सामने, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

लंच के बाद एलएसएस ने सिंधिया स्कूल, ग्वालियर को डकवर्थ लुईस मेथड के चलते 16 रनों से हराया। एलएसएस ने टास जीतकर विपक्षी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। सिंधिया स्कूल ने निर्धारित बीस ओवर्स में 173/6 रन बनाये जिसमें कार्तिक चौहान ने 51 और आयुष अग्रवाल ने 47 रनों का योगदान दिया। शिखर बैरी और अपूर्व लाखिया ने दो दो विकेट चटकाये।

जवाब में संग्राम सिंह ने दिन का दूसरा अर्धशतक जड़कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। कम रोशनी के चलते 14वें ओवर में 140/4 के स्कोर पर मैच रोका गया जिसके बाद एलएसएस को  विजेता घोषित किया गया। कुनाल शर्मा (36) ने संग्राम सिंह का बखूबी साथ दिया।

इसे भी पढ़ें:  जानिए! GT vs CSK मैच से जुडी कुछ खास जानकारियां और खिलाडियों से गप शप

एक अन्य लीग मुकाबले में मेयो कॉलेज, अजमेर ने डेली कॉलेज, इंदौर को 20 रनों से हराया। मेया कालेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 191/8 रन बनाये जिसमें कुनाल जेतवानी ने पचास रन बनाये। जवाब में डेली कालेज 151/8 रन ही बना सका जिसमें नीतिराज सिंह (55) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। दिन के चौथे मैच में सिंधिया स्कूल ने मेयो कालेज को दस रन से हराया। सिंधिया स्कूल के 180/6 के जवाब में मेयो कालेज 170/5 ने जुटाये।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now