[ad_1]
Bigg Boss 16 Grand Finale Live Updates: टीवी के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले का आखिरी काउंटडाउन शुरू हो गया है। शो के फिनाले में अब चंद घंटों का समय रह गया है और बहुत जल्द शो को उसका विनर मिलने वाला है।
शो के फिनाले को लेकर फैंस भी बहुत एक्साइटेड हैं और सांसे थाम कर फिनाले के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। कई हफ्तों से चल रहे शो को आखिरकार आज उसका विनर मिल ही जाएगा। ‘बिग बॉस 16’ का ग्रैंड फिनाले आज शाम 7 बजे शुरू होने जा रहा है, लेकिन शो के विनर के नाम का ऐलान देर रात ही होगा।
Ek baar phir Grand Finale mein aayegi Mandali saath! 🤩
Dekhiye #BiggBoss16 #GrandFinale, aaj shaam 7 baje se, sirf #colors par.#BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan@TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/hmMsdTyzoc
— Bigg Boss (@BiggBoss) February 12, 2023
‘बिग बॉस 16’ की प्राइज मनी कितनी है?
बता दें कि एक टाइम पर सलमान खान के शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ की प्राइज मनी 50 लाख रुपये थी, लेकिन बाद में इसे कम कर दिया गया और अब शो की प्राइज मनी 21 लाख 80 हजार रुपये है। इसके साथ ही शो के विनर को ‘बिग बॉस 16’ की आईकॉन की ट्रॉफी मिलेगी, जिस पर गोल्ड का यूनीकॉर्न शामिल रहेगा और शो के विनर को ग्रैंड आई10 निओस कार भी मिलेगी।
ये हैं ‘बिग बॉस सीजन 16’ के फाइनलिस्ट
इसके साथ ही इस बार ‘बिग बॉस सीजन 16’ में टॉप- 5 फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें शालीन भनोट, शिव ठाकरे, अर्चना गौतम, प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन शामिल हैं।
इसके साथ ही अगर सोशल मीडिया बज की बात करें तो, सोशल मीडिया बज के अनुसार ‘बिग बॉस 16’ की कंटेस्टेंट प्रियंका चाहर चौधरी इस बार शो की विनर हो सकती हैं और शिव ठाकरे रनर-अप रहेंगे।
अब देखना होगा कि ‘बिग बॉस 16’ का ताज किसके सिर सजेगा। साथ ही कुछ ही देर में शो का फिनाले शुरू होने वाला है और फिनाले से पहले कॉमेडी क्वीन भारती सिंह को बिग बॉस 16 के फिनाले के सेट पर स्पॉट किया गया है।
[ad_2]
Source link











