Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Delhi Capitals ने रचा इतिहास, बन गई ऐसा करने वाली दुनिया की नंबर 2 टीम

[ad_1]

नई दिल्ली: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में क्रिकेट का रोमांचक नजारा सामने आ रहा है। रविवार दोपहर डबल हेडर के तहत खेले गए पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए रनों की बारिश कर दी। कैपिटल्स की ओर से ओपनिंग करने उतरीं कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा ने तबाही मचाई और शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहले ही विकेट के लिए 162 रन ठोक डाले।

चार बल्लेबाजों ने मचाई तबाही

लैनिंग ने 43 गेंदों में 14 चौके ठोक कुल 72 रन जड़े तो वहीं शेफाली वर्मा ने 45 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के कूट 84 रन ठोक डाले। वहीं तीसरे नंबर पर उतरीं मैरिजेन कैप ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 17 गेंदों में 3 चौके-3 छक्के ठोक नाबाद 39 रन कूटे। चौथे नंबर पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की चारों बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 223 रन का स्कोर बनाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

दिल्ली कैपिटल्स ने महिला टी-20 क्रिकेट में रचा इतिहास

दिल्ली कैपिटल्स ने इसी के साथ 223 रन ठोक महिला टी-20 क्रिकेट (लीग) में एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। कैपिटल्स सबसे रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई। इससे पहले ये रिकॉर्ड शनिवार को मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। उसने 207 रन बनाकर दूसरा सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड साझा किया। हालांकि कैपिटल्स ने 223 रन ठोक ये रिकॉर्ड तोड़ डाला। अब तक एक पारी में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड WBBL में सिडनी सिक्सर्स के नाम दर्ज है। सिक्सर्स ने 2017 में मेलबर्न स्टार्स वुमन के खिलाफ 4 विकेट खोकर 242 रन ठोक डाले थे। ये एक वुमंस टी-20 क्रिकेट (लीग) ईनिंग में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

इसे भी पढ़ें:  Priyanka Chopra Upcoming Web Series: ‘सिटाडेल’ में दिखा प्रियंका चोपड़ा का कातिलाना अंदाज, जानें कब और कहां रिलीज होगी सीरीज?



[ad_2]

Source link

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment