Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ICC Cricket World Cup: India vs New Zealand मैच के टिकटें नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमी में मायूसी

ICC Cricket World Cup News Update

स्पोर्ट्स डेस्क |
ICC Cricket World Cup: भारत की मेजबानी में विश्व कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। धर्मशाला में पहला मुकाबला 7 अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 10 अक्तूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच होगा। 17 अक्तूबर को दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, 22 अक्तूबर को भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) और 28 अक्तूबर को न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा। सभी टीमें इस बार विश्व कप को हासिल करने की जीतोड़ कोशिश करेंगी।

हालांकि भारत-न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) मैच की टिकटे नहीं मिलने से क्रिकेट प्रेमी मायूस हो रहे हैं। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आईसीसी का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का मैच 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। आईसीसी की ओर से धर्मशाला में भारतीय टीम के मैच के टिकटों की सेल एक सितंबर से शुरू कर गई थी लेकिन, वेबसाइट पर टिकट बुक नहीं हो पा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव को Mumbai Indians की कप्तानी देने की चर्चा, जानिए कैसा है कैप्टन के तौर पर सूर्या का रिकॉर्ड
India vs New Zealand ICC Cricket World Cup News Update
India vs New Zealand ICC Cricket World Cup News Update

लेकिन टिकट ऑनलाइन न मिलने से क्रिकेट प्रेमी मायूस हो गए हैं। मैच की टिकटें बुक करने में क्रिकेट प्रेमियों को खासी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार ICC Cricket World Cup मैच के ऑनलाइन टिकट बेचने वाली कंपनी बुक माई शो की वेबसाइट पर कभी सोल्ड आउट तो कभी कमिंग सून का मैसेज आ रहा है। इसके चलते प्रदेश के क्रिकेट प्रेमी इस मैच के टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

इसके आलावा ICC Cricket World Cup के अन्य विदेशी टीमों के बीच होने वाले मैचों के टिकट बुक माई शो पर मिल रहे हैं। इसमें सबसे सस्ता टिकट 1000 रुपये और सबसे महंगा टिकट 12500 रुपये है। इसके अलावा भारत और न्यूजीलैंड के मैच कीटिकटों के दाम 1500 रुपये से लेकर 30 हजार रुपये तय किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें:  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान का आज होगा ऐलान, ये दिग्गज खिलाड़ी रेस में शामिल

उधर, एचपीसीए के सचिव परमार ने कहा कि ICC Cricket World Cup के मैचों टिकटों (Matches Tickets) की ऑनलाइन सेल बुक माई शो कंपनी कर रही है। वहीं अक्तूबर की शुरुआत में स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर भी स्थापित किए जाएंगे। उल्लेह्निया है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह होने के चलते टिकट बुक करने में जो दिक्कतें आ रही हैं उन्हें कंपनी को बताकर जल्द सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

ICC Cricket World Cup: धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दीदार के इस दिन लाई जाएगी विश्व कप ट्रॉफी

Team India: भारत ने आठवीं बार जीता एशिया कप का खिताब

IND vs SL: सिराज की घातक गेंदबाजी ने श्रीलंका को 50 रन पर किया ढेर, रचा इतिहास

ICC Cricket World Cup: धर्मशाला स्टेडियम में क्रिकेट प्रेमियों के लिए दीदार के इस दिन लाई जाएगी विश्व कप ट्रॉफी

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment