Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IND vs NZ: ‘सूर्या तू मार, जो होगा देख लेंगे’ 20वें ओवर में हार्दिक ने दी छूट, फिर Suryakumar Yadav ने जीता दिया मैच, देखेंं

[ad_1]

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या टॉस हारे और कीवी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 99 रन बनाए, जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 26 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। हालांकि एक समय वे चौका मारने के लिए छटपटा रहे थे और आउट भी होते बचे जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

इसे भी पढ़ें:  टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव, जानें क्या Suryakumar Yadav और ईशान किशन को मिलेगी जगह?

आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने सूर्या को किया प्रोत्साहित

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया दूसरा टी20 काफी रोमांचक रहा। इस मैच में अंतिम गेंद से पहले तक ये भी तय नहीं हो पा रहा था कि मैच कौन जीतेगा। मैच का आखिरी ओवर काफी रोमांचक रहा। टीम को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए थे। जिसमें पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद सूर्यकुमार यादव ने गेंद को मिस कर दिया। इसके बाद सूर्या काफी परेशान लग रहे थे और ऐसे में हार्दिक उनके पास गए और कहा कि ‘ सूर्या तू मार, जो होगा देख लेंगे। इसके बाद हालांकि उन्होंने एक सिंगल लिया लेकिन वह प्रोत्साहित दिखे और आखिरी गेंद पर उन्होंने चौका मारकर मैच जीता दिया।

विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं- हार्दिक पांड्या

वहीं भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा- मुझे हमेशा से विश्वास था कि हम खेल को खत्म कर सकते हैं, लेकिन इसमें काफी देर हो गई। ये सभी खेल पलों के साथ महत्वपूर्ण हैं। आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि यह दबाव लेने के बजाय स्ट्राइक रोटेट करने के बारे में था। हमने ठीक यही किया। हमने अपने बेसिक्स का पालन किया।

ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था

प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने प्रजेंटेशन के दौरान कहा- आप कह सकते हैं कि ये सूर्या का एक अलग ही वर्जन था। जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो स्थिति से सामंजस्य बिठाना बहुत महत्वपूर्ण था। वाशिंगटन के आउट होने के बाद किसी एक के लिए खेल को अंत तक ले जाना महत्वपूर्ण था।

इसे भी पढ़ें:  शतक ठोक उस्मान ख्वाजा ने दिखाए डांस मूव, जिम में करते थे प्रैक्टिस, देखें Video



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल