Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Irfan Pathan slammed MS Dhoni: पूर्व क्रिकेटर Irfan Pathan ने MS Dhoni को लेकर दे दिया बड़ा बयान.!

Irfan Pathan slammed MS Dhoni

Irfan Pathan slammed MS Dhoni: धर्मशाला में आयोजित आईपीएल 2024 का 53वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। धोनी और जडेजा की कप्तानी में PBKS के सामने हारने वाली CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में इस मैच में जीत का स्वाद चखा। इस मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफ़ान पठान ( Irfan Pathan ) ने महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

दरअसल इस मैच में धोनी नोवें नंबर पर बेटिंग करने आए, जिसके बाद इरफान पठान ने महेंद्र सिंह धोनी को आड़े हाथों लेते हुए खरी-खरी ( Irfan Pathan slammed MS Dhoni ) सुना दी है। उन्होंने कहा कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे अनुभवी प्लेयर हैं। उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और टॉप ऑर्डर में बैटिंग करने आना चाहिए। पठान ने कहा है, धोनी पंजाब किंग्स के खिलाफ नंबर 9 पर बल्लेबाजी करते हुए स्वार्थी नजर आए। हद तब हो गई, जब उन्होंने अपने पहले शार्दुल ठाकुर को बैटिंग करने भेज दिया।

बता दें कि IPL 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरकार पंजाब किंग्स के सामने तीन सालों में लगातार पांच हार के बाद एक जीत हासिल की है। धोनी और जडेजा की कप्तानी में PBKS के सामने हारने वाली CSK ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में जीत का स्वाद चखा। इस तरह CSK की जीत के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने नंबर-9 पर बलेल्बाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दे दिया।

इसे भी पढ़ें:  शार्दुल 'ठाकुर' के हाथों की जान, 2 गेंदों में चटका डाले 2 विकेट, नाच उठे विराट कोहली, देखें वीडियो

दरअसल,रविवार को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम पंजाब किंग्स के सामने जब चेन्नई सुपर किंग्स के विकेट लगातार गिरते जा रहे थे। इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी अपना बैटिंग ऑर्डर नीचे करते गए और टी-20 करियर के 393वें मैच में नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने आए तो गोल्डन डक पर आउट होकर चले गए। इस तरह धोनी के नंबर-9 पर बल्लेबाजी करने और शून्य पर पवेलियन जाने से स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री के दौरान धोनी की ही कप्तानी में कई साल तक टीम इंडिया से खेलने वाले इरफ़ान पठान भड़क उठे।

Irfan Pathan slammed MS Dhoni
नौवें नंबर पर बैटिंग करने उतरे धोनी पर भड़के इरफान पठान, सुना दी खरी-खरी

नंबर-9 पर बल्लेबाजी से नहीं होगी CSK की मदद 

इरफ़ान पठान ने धोनी (Irfan Pathan slammed MS Dhoni ) को लेकर स्टार स्पोर्ट्स में कहा, मैं जानता हूं कि धोनी 42 साल के हो चुके हैं और बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन नंबर-9 पर बल्लेबाजी के लिए आने से वह CSK की मदद नहीं कर सकते हैं। उन्हें जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी और नंबर चार या फिर नंबर पांच पर आकर बल्लेबाजी करनी होगी। वह आखिरी के दो ओवर में बल्लेबाजी करने आ रहे हैं और इससे उनकी टीम को उनका कोई फायदा नहीं मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें:  Sanjay Leela Bhansali: बड़े पर्दे को छोड़ ‘संजय लीला भंसाली’ ने किया ओटीटी का रुख, इस सीरीज से मचाएंगें गदर

अगर धोनी ऊपर जाकर बल्लेबाजी नहीं करेंगे, तो उन्हें स्वार्थी कहा जाएगा

इरफ़ान पठान ने ( Irfan Pathan slammed MS Dhoni ) आगे कहा, मैं मानता हूं कि CSK यहां से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। लेकिन नॉकआउट मैचों में आपको हर हाल में जीतना होगा। इसलिए बतौर सबसे सीनियर खिलाड़ी उन्हें टीम की जिम्मेदारी उठानी होगी और आगे आकर बल्लेबाजी करनी होगी। वह एक ही चीज हर एक बार आखिरी ओवर्स में आकर नहीं कर सकते हैं। पंजाब के खिलाफ टीम को आपकी जरूरत थी, लेकिन आप शार्दुल ठाकुर को खुद से आगे नहीं भेज सकते हैं।

इरफ़ान पठान ने कहा (Irfan Pathan slammed MS Dhoni ) कोई भी महेंद्र सिंह धोनी को नंबर-9 पर बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखना चाहता है। किसी को धोनी से कहना होगा कि आपको कम से कम चार ओवर्स तो बल्लेबाजी करनी होगी और ऊपर आना होगा। अगर धोनी ऊपर जाकर बल्लेबाजी नहीं करेंगे, तो उन्हें स्वार्थी कहा जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  रोहित शर्मा ने बताया किसकी गलती से हारे मैच...

Irfan Pathan slammed MS Dhoni | Punjab Kings vs Chennai Super Kings

Himachal Pradesh: हिमाचल उपचुनाव में कांग्रेस ने इन सीटों पर 2 नए चेहरों को दिया मौका..!

Best Electric Scooter in india: ओडिसी ने 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर किये लॉन्च, जानें! कीमत, टॉप स्पीड और रेंज..

LSG vs KKR Highlights: KKR के हाथों LSG को 98 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका

LSG vs KKR Highlights: KKR के हाथों LSG को 98 रन से मिली करारी हार, प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका

पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर ग्रैंड एंट्री

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.