Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

MS Dhoni समेत चेन्नई की टीम ने ड्वेन ब्रॉवो की मां को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, देखें वीडियो

[ad_1]

CSK vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें सीजन में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में चेन्नई की टीम ने धाकड़ प्रदर्शन करते हुए 12 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों ने एक खास वीडियो बनाया जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।

दरअसल इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो हैं। उनकी मां का 3 अप्रेल को जन्मदिन था। ऐसे में जब ब्रावो यहां पर हैं तो चेन्नई की टीम के खिलाड़ियों ने उनकी मां के जन्मदिन पर खास विश करने का सोचा। इसमें टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एक मजेदार विश किया जिसका वीडियो ड्वेन ब्रावो ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। धोनी के अलावा टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा ने भी वीडियो बनाया।

इसे भी पढ़ें:  CSK के कप्तान MS Dhoni का IPL 2026 में वापसी पर सस्पेंस बरकरार!

धोनी ने ब्रावो की मां से की खास अपील

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी हंसी मजाक करने में भी खूब माहिर हैं। ऐसे में जब उन्होंने ब्रावो की मां के लिए बर्थडे विश की वीडियो बनाया तो एक विशेष मांग कर दी जिसे सुनकर आप भी हंसेंगे।

धोनी ने जेसलिन ब्रॉवो को 65वां बर्थडे विश करते हुए कहा कि “हाय ब्रावो की मॉम आपको 65th बर्थडे की शुभकामनाएं। प्लीज थोड़ा सा केक मेरी तरफ से लीजिए और फिर ब्रावो के चेहरे पर लगा दीजिए।” वहीं, सुरेश रैना ने भी ब्रावो मजे लेते हुए कहा है कि उसका पेट खराब है। उसने बहुत सारे आम खाए हैं। आपको बहुत सारा प्यार और जन्म दिन की बधाई।

इसे भी पढ़ें:  T-20 क्रिकेट के नए सुल्तान ने गढ़ा कीर्तिमान, बाल-बाल बच गया RCB का रिकॉर्ड

ड्वेन ब्रावो ने जताई खुशी

वहीं अपनी मां के जन्मदिन पर ड्वेन ब्रावो ने भी शानदार पोस्ट किया और इस जीत को अपनी मां के आशीर्वाद की तरह बताया। उन्होंने लिखा कि – ‘मेरी मां इस साल अपने जन्मदिन पर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत चाहती थीं। उन्हें सबसे बेहतरीन तोहफा मिला है, क्योंकि हमने मैच जीता है। मेरी टीम और साथियों को शानदार जीत की बधाई। अब मेरी चैंपियन मम्मी को 65वें जन्मदिन की बधाई देने में मेरी मदद करें। उनके चैंपियन बेटे और पूरी चेन्नई टीम की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं।’

मैच का लेखा- जोखा

मैच में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी। चेन्नई के लिए मोईन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।

इसे भी पढ़ें:  'पुष्पा' के बाद अल्लू अर्जुन की अगली फिल्म कौन सी होगी?



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल