[ad_1]
Raveena Speaks on Akshay kumar: 90 के दशक में रवीना टंडन और अक्षय कुमार के इश्क के चर्चे मायानगरी में चर्चा का विषय बनते थें। उस समय यह जोड़ी कॉफी हिट भी मानी जाती थी, लेकिन अचानक ही कुछ ऐसा हुआ कि ये दोनों अलग हो गए।
रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने कई हिट फिल्में भी दी हैं और उस समय यह जोड़ी लोगों को बहुत पसंद भी थी। रवीना और अक्षय सगाई भी करने वाले थे, लेकिन इन दोनों का प्यार परवान तो चढ़ा मगर अचानक इनकी सगाई टूट गई और ये दोनों हमेशा के लिए अलग हो गए। उन पन्नों को भूल चुकी एक्ट्रेस रवीना ने एक बार फिर अक्षय के साथ टूटी सगाई पर बात की हैं।
रवीना टंडन ने कहा- उन पन्नों को भूल चुकी हूं
बता दें कि हाल ही में अभिनेत्री रवीना टंडन ने अक्षय से ब्रेकअप की बात पर कहा कि ”वे अपनी जिंदगी के उन पन्नों को भुला चुकी हैं। ‘एएनआई’ पॉडकास्ट शो में रवीना टंडन ने कहा कि “अभी भी यह चीज गूगल पर सामने आ जाती है और ऐसे आती है जैसे कि इस सगाई में जो भी लोग शामिल रहे हों, उनके बीच एक युद्ध हुआ हो।
हैलो, एक बार जब मैं उनकी (अक्षय) की जिंदगी से बाहर निकल आई तो मैं किसी और को डेट कर रही थी और वह किसी और को डेट करने लगे थे, तो फिर कहां से जलन आएगी?”
हर कोई जिंदगी में आगे बढ़ जाता है- रवीना टंडन
इसके बाद रवीना कहती हैं कि “मोहरा के दौरान हमारी जोड़ी हिट थी और अभी भी जब हम कभी एक-दूसरे से पब्लिकली टकराते हैं, तो हम सब खुशी से मिलते हैं और बात करते हैं। हर कोई जिंदगी में आगे बढ़ जाता है और लड़कियां कॉलेज में हर हफ्ते बॉयफ्रेंड बदलती हैं, लेकिन एक टूटी सगाई अभी भी मेरे दिमाग में अटकी है, पता नहीं क्यों? सब मूव ऑन कर जाते हैं, लोगों के तलाक होते हैं और वो भी जिंदगी में आगे बढ़ जाते हैं, इसमें कौन सी बड़ी बात है।”
[ad_2]
Source link











