Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Sarfaraz Khan का हाहाकार, सेंचुरी ठोक मैदान में दिखाया जोश, कोच ने कैप उतारकर दी सलामी, देखें वीडियो

[ad_1]

नई दिल्ली: मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे सरफराज खान रन मशीन बन गए हैं। वह एक के बाद एक सेंचुरी ठोक गदर मचा रहे हैं। सरफराज ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में तबाही मचाते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। सरफराज ने संकट में चल रही अपनी टीम के लिए जबर्दस्त पारी खेली और 155 गेंदों में 16 चौके- 4 छक्के ठोक 125 रन ठोक डाले। सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में हाहाकार मचा दिया है। उनकी तूफानी पारियों को देख हर कोई दंग है। हालांकि टीम इंडिया में उन्हें जगह न मिलने से क्रिकेटप्रेमी निराश हैं।

इसे भी पढ़ें:  शाकिब अल हसन ने रचा इतिहास, बन गए दुनिया के नंबर 1 बॉलर

मुंबई के कोच ने उतार दी कैप

सरफराज ने जैसे ही सेंचुरी पूरी की। उन्होंने मैदान में दौड़ लगा दी। वे जोश से भर गए और अपना एग्रेशन दिखाने लगे। उनकी धमाकेदार पारी देख मुंबई के कोच अमोल मजूमदार इतने गदगद हो गए कि अपनी कैप उतारकर सलामी देने लगे। अमोल ने कैप उतारी, सलामी दी और फिर बार-बार ऐसा करते रहे। सरफराज ने अपनी पारियों से सलेक्टर्स को जवाब दे दिया है।

80 के पार पहुंचा औसत

सरफराज खान पिछली 25 पारियों में एक ट्रिपल सेंचुरी, दो डबल सेंचुरी और सात शतक ठोक चुके हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 80 पार पहुंच चुका है। वे अब तक 36 मैचों की 52 ईनिंग में 3380 रन ठोक चुके हैं। 25 साल के सरफराज सलेक्टर्स की अनदेखी से निराश हैं। उन्हें अब तक टीम इंडिया में जगह बनाने का मौका नहीं मिला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी जगह पक्की मानी जा रही थी, लेकिन जब टीम इंडिया में उनका नाम नहीं दिखा तो क्रिकेटप्रेमी चौंक गए। उम्मीद है कि रन मशीन बन रहे सरफराज टीम इंडिया में जल्द ही जगह बना लेंगे।

इसे भी पढ़ें:  Bholaa Review: ‘भोला’ में मिला एक्शन का ओवरडोज, फिर भी पैसा वसूल है अजय देवगन की ये फिल्म



[ad_2]

Source link

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल