Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर आईसीयू से बाहर, हालत स्थिर; सूर्या बोले- अब चिंता मत करो!

Shreyas Iyer's Heroic Catch Secures ODI Win but Causes Spleen Injury

Shreyas Iyer: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खत्म हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज अपने नाम की, लेकिन सिडनी में खेले गए आखिरी मैच में भारत ने सात विकेट से जीत हासिल की। इसी मैच में टीम इंडिया के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिशेल मार्श का शानदार कैच पकड़ा, लेकिन उल्टे दौड़ते हुए गिरने से उनकी पसलियां टूट गईं और तिल्ली फट गई।

चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें सिडनी के अस्पताल में आईसीयू में रखना पड़ा। अब अच्छी खबर ये है कि श्रेयस खतरे से बाहर हैं। बीसीसीआई ने बताया कि सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ी और उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनकी हालत स्थिर है और डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टीम के फिजियो डॉक्टर रिजवान खान ने सही समय पर सही कदम उठाया, जिससे हालत ज्यादा बिगड़ी नहीं। रिजवान हमेशा टीम के साथ रहते हैं, खिलाड़ियों की सेहत, खाना-पीना और वर्कलोड सब संभालते हैं।

इसे भी पढ़ें:  IND vs NZ: शुभमन गिल ने ठोका तूफानी दोहरा शतक, तो नाचने लगे उमरान मलिक, देखें VIDEO

वहीं भारतीय टीम के मौजूदा टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की चोट पर अपडेट दिया है। भारतीय कप्तान का कहना है कि उनकी (श्रेयस अय्यर) हालत में सुधार हो रहा है। उन्होंने फोन पर हमें जवाब दिया है। इसका मतलब है वह बिल्कुल ठीक हैं। जो हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं। अगले कुछ दिनों तक उनकी निगरानी की जाएगी। अब चिंता की कोई बात नहीं है।

@RevSportzGlobal की तरफ से साझा किए गए वीडियो में कैप्टन सूर्या को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘पहले दिन जब पता चला कि उसे इंजरी हुई है तो मैने पहले उसको ही कॉल किया था। मगर पता चला कि उसके पास फोन नहीं है तो मैंने अपने फिजियो को फोन किया। उन्होंने बताया कि वह स्टेबल है. फर्स्ट डे क्या था बता नहीं सकते, लेकिन अब वह अच्छा नजर आ रहा है। दो दिन से बात हो रही है. वह रिप्लाई दे रहा है. अगर वह फोन पर रिप्लाई दे रहा है. इसका मतलब वह स्टेबल है।

इसे भी पढ़ें:  Dharamshala Cricket Stadium: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी,धर्मशाला स्टेडियम में बढ़ेगी दर्शकों के बैठने की क्षमता, 14 दिसंबर को भारत-दक्षिण अफ्रीका बीच होगा T20 मुकाबला

कैच पकड़ते हुए चोटिल हुए थे अय्यर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया था। जहां अय्यर बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर भागते हुए कैच पकड़ने के प्रयास में बुरी तरह से चोटिल हो गए थे। शुरूआती चिकित्सा के बाद भी जब उन्हें कुछ खास लाभ प्राप्त नहीं हुआ तो उन्हें ड्रेसिंग रूम से अस्पताल ले जाया गया था।

YouTube video player
मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल