Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शुभमन गिल Asia Cup 2025 से बाहर, Suryakumar Yadav की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान जल्द

शुभमन गिल Asia Cup 2025 से बाहर, Suryakumar Yadav की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान जल्द

Asia Cup 2025: शुभमन गिल को एशिया कप 2025 से बाहर कर दिया गया है। इंग्लैंड टूर के बाद भारतीय टीम अब अगले महीने एशिया कप में उतरेगी। टेस्ट क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट के बाद अब शुभमन गिल की जगह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम का चयन 19 अगस्त को किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को लेकर दुविधा बनी हुई है, और इस पर एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से चर्चा में बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि चयनकर्ता संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा की आक्रामक ओपनिंग साझेदारी पर भरोसा करना चाहते हैं, जिस वजह से अभी शुभमन गिल का टीम में शामिल होना कठिन लग रहा है।

इसे भी पढ़ें:  ‘PSL का कैलेंडर भी बता दें…’ PCB चीफ नजम सेठी ने बीसीसीआई के खिलाफ छेड़ा विरोध के सुर

रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में बेहतरीन खेल दिखाने वाले यशस्वी जायसवाल को रेड-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी गई है। वहीं, श्रेयस अय्यर को भी टीम से हटाया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव के बारे में सूत्रों ने आगे कहा कि उन्होंने बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अभ्यास शुरू कर दिया है, जिससे एशिया कप में फिट होकर वे टीम की कमान संभालते दिखेंगे।

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार की फिटनेस पर सस्पेंस, शुभमन गिल संभाल सकते हैं कप्तानी

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन शुभमन गिल को टी20 टीम इंडिया की कप्तानी अभी नहीं सौंपी जाएगी। ऐसे में सूर्यकुमार यादव अब अगले महीने शानदार प्रदर्शन और कुशल नेतृत्व से टीम इंडिया को ट्रॉफी दिलाने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़ें:  यहां देखें पल-पल का अपडेट

इस बीच, पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा रहेंगे। हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए गिल को जुलाई 2025 के लिए आईसीसी पुरुष प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार दिया गया है।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को चयनकर्ता अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे। आगामी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से यूएई में होगी और फाइनल मैच 28 सितंबर को होगा। क्या यशस्वी, शुभमन और श्रेयस को टी-20 टीम से हटाने का निर्णय उचित है?

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल