Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Umran Malik ने फेंकी 155kph की रफ्तार से आग उगलती गेंद, नहीं झेल पाए श्रीलंकाई कप्तान,देखें

[ad_1]

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में उमरान मलिक ने रफ्तार से कहर बरपाया है। उन्होंने इस मुकाबले में 155 की रफ्तार से फेंकी गई गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दाशुन शनाका का शिकार कर लिया। यह गेंद पूरे मैच की सबसे तेज गेंद थी, जिस पर शनाका ने चौका मारने की कोशिश की, लेकिन वह प्वाइँट पर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को कैच थमा बैठे।

उमरान मलिक ने इस तरह किया कप्तान दाशुन शनाका का शिकार

उमरान मलिक 17वां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद इतनी तेज थी कि बल्लेबाज शनाका सही तरीके से उसे टाइम नहीं कर पाए। जब तक बल्ला आता गेंद तेज रफ्तार से बल्ले में जा टकराई थी। इस तरह वह शॉट मिस टाइम हुआ और चहल ने एक आसान कैच पकड़ लिया। एक वक्त शनाका तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे और मैच को श्रीलंका के पाले में ले जा रहे थे, तभी उमरान ने उनको पवेलियन की राह दिखा दी।

उमरान मलिक ने निकाले 2 विकेट

दाशुन शनाका 27 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। वहीं उमरान ने अपने चार ओवरों मे 27 रन देकर 2 विकेट निकाले।

इसे भी पढ़ें:  'ये उनका आखिरी सीजन नहीं होगा' MS Dhoni के भविष्य को लेकर रोहित शर्मा ने दिया बड़ा बयान

IND vs SL 1st T20 स्कोरकार्ड

तीन मैचों की टी 20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांच जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रनों से हरा दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 162 रन बनाए थे।

इस टारगेट के जवाब में मेहमान टीम श्रीलंका 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। 2 रनों से मैच जीतने के बाद भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।



[ad_2]

Source link

इसे भी पढ़ें:  OTT पर इस हफ्ते देखिए बॉलीवुड की सात नई फिल्में
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल