Suzlon Energy Company Share holding: दोस्तों, अगर आप स्टॉक मार्केट की खबरों पर नजर रखते हैं, तो सुजलॉन एनर्जी का नाम हाल के दिनों में आपने जरूर सुना होगा। दरअसल, मोतीलाल ओसवाल मल्टी कैप फंड ने अप्रैल-जून 2025 की तिमाही में सुजलॉन एनर्जी में निवेश किया है। इससे पहले, मार्च 2025 तक इस फंड के पास कंपनी में कोई हिस्सेदारी नहीं थी, लेकिन अब जून तक उनके पास 1.03% या 14,08,19,085 शेयर हो गए हैं।
यह खबर BSE के लेटेस्ट डेटा से सामने आई है। म्यूचुअल फंड्स की कुल हिस्सेदारी अब 5.24% हो गई है, जो पहले 4.17% थी। एलआईसी के पास भी 1.02% हिस्सेदारी है। प्रमोटर्स की हिस्सेदारी थोड़ी घटकर 11.74% रह गई है, क्योंकि उन्होंने कुछ शेयर ब्लॉक डील में बेच दिए थे। रिटेल निवेशकों की संख्या भी थोड़ी कम हो गई है, लेकिन उनकी हिस्सेदारी अभी भी 25.03% है।
अब बात शेयरों की (Suzlon Energy Company Share)
सुजलॉन का शेयर पिछले 2 साल में 260% और 3 साल में 1000% से ज्यादा बढ़ा है। हाल ही में, 18 जुलाई को शेयर 65.07 रुपये पर बंद हुआ, जो थोड़ा गिरा, लेकिन कंपनी का मार्केट कैप 89,100 करोड़ रुपये रहा। 3 महीनों में शेयर 18% चढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म्स जैसे मोतीलाल ओसवाल, ICICI सिक्योरिटीज और JM फाइनेंशियल ने शेयर को ‘बाय’ रेटिंग दी है, और उनका टारगेट प्राइस 76 से 83 रुपये के बीच है।
कंपनी की हालिया तिमाही के नतीजे भी शानदार रहे। जनवरी-मार्च 2025 में सुजलॉन को 1,182 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 365% ज्यादा है। उनकी कमाई भी 73.2% बढ़कर 3,773.5 करोड़ रुपये हो गई। EBITDA 677 करोड़ रुपये हो गया, और मार्जिन 17.9% रहा।
-
Health Insurance Stocks 2025: प्रीमियम पर जीएसटी में कटौती की सिफारिश से हेल्थ इंश्योरेंस स्टॉक्स में तेजी..!
-
Insurance Shares: जानिए इंश्योरेंस शेयरों में निवेश के फायदे और जोखिम
-
OnePlus Nord CE5: The Battery Beast Poised to Redefine Mid-Range Smartphones












