Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना में तेजधार हथियार से हमला : एक को उतारा मौत के घाट, कई पहुँचे अस्पताल

मर्डर

प्रजासत्ता |
ऊना जिला के लोअर बढेड़ा में रविवार रात को खूनी संघर्ष में एक प्रवासी की तेजधार हथियार से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में एक युवती गंभीर रूप से घायल है। जिसे पीजीआई रेफर किया गया है। अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं। मौके पर एसपी व पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रहे हैं। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस से मिली जा जानकारी मुताबिक लोअर बढेड़ा में बाहरी राज्य के तीन लोग एक साथ एक पुराने घर में रहते हैं, जिसमें मनोज कुमार, रणवीर, राजेश कुमार शामिल हैं। रविवार रात को किसी प्रवासी व्यक्ति ने बाहर से आकर तेजधार हथियार से इन पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से तीनों लोग बुरी तरह डर गए और इनमें से एक व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए भागा और पड़ोसी के घर में घुस गया, जिसके पीछे हमलावर भी भागा।

इसे भी पढ़ें:  Una News: बच्चों को लेकर स्कूल जा रही ट्रैवलर में अचानक लगी आग

वह स्थानीय निवासी की घर की छत पर जा पहुंचा, मां बेटी सोई हुई थी। आरोपी ने प्रवासी मजदूर के साथ उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना में इन्हें भी चोट आई है। शोर होने पर स्थानीय लोग इकठ्ठा हो गए और आरोपी भाग निकला। सभी घायल लोगों को ऊना अस्पताल पहुंचाया।

एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पूछताछ कर हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि एक सप्ताह में यह प्रवासी की दूसरी हत्या का मामला है। इससे पहले देहलां गांव में दो सगे भाइयों द्वारा एक प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया था|

इसे भी पढ़ें:  ऊना में ट्रक से 6 किलो 772 ग्राम चूरापोस्त बरामद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment