Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

ऊना सुसाइड केसः शादी से इंकार के बाद युवती ने खाया था जहर, प्रेमी और उसकी मां पर मामला दर्ज

मामला दर्ज shimla news Solan News

ऊना|
ऊना जिले में प्रेमी से मिलने पहुंची युवती के सुसाइड केस में पुलिस ने युवक और उसकी मां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दरअसल, युवती युवक से मिलने पहुंची थी और जब शादी को लेकर बात नहीं बनी तो उसने जहर खा लिया था और अस्पताल ले जाते हुए उसकी मौत हो गई। अब पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को शिमला के रामपुर की 30 साल की युवती अपने प्रेमी से मिलने के लिए ऊना पहुंची। यहां पर युवक अपनी मां के साथ उससे मिलने पहुंचा। एक रेस्टोरेंट में तीनों मिले और शादी को लेकर बात हुई। लेकिन जब युवक और मां ने शादी से इंकार कर दिया तो युवती ने वॉशरूम में जाकर जहर खा लिया। बाद में युवती को पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:  अमित के परिजनों का एसपी ऑफिस में धरना, बोले- नशा मुक्ति केंद्र संचालकों पर दर्ज हो हत्या का केस

अब हरोली पुलिस ने युवक व उसकी मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ये कार्रवाई मृतक युवती की बहन की शिकायत के आधार पर की है।

जानकारी अनुसार शिमला के रामपुर की सपना का ऊना के हरोली उपमंडल निवासी युवक से प्रेम प्रसंग था। युवक विदेश में नौकरी करता है और सोशल मीडिया के जरिये दोनों में बातचीत हुई थी। मृतका की बहन का आरोप है कि युवक दो दिन पहले बहन से मिलने बद्दी गया हुआ था, जहां पर शादी की बात को लेकर माता से मिलने की बात कही थी और ऊना में युवक ने शादी से इंकार कर दिया। इतना ही नहीं युवक की माता ने बहन को अपशब्द भी कहे। बहन का कहना है कि मानसिक प्रताडना व शादी से इन्कार करने से तंग आकर सपना ने जीवन लीला समाप्त कर ली।

इसे भी पढ़ें:  Una News: नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को अदालत ने सुनाई 20 साल के कठोर कारावास की सजा

एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में एक महिला व युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले को लेकर गहन जांच में जुट गई है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment