Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जमीनी विवाद में गोली चलने से ITBP जवान की मौत, मौके से फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण

mandi Firing In Kinnaur District , गोली चलने से मौत, Una News, Shimla News: Hamirpur News, Bilaspur News Mandi News

प्रजासत्ता|
ऊना जिला के नंगड़ा गांव में जमीनी विवाद के चलते गोली चलने से युवक की मौत हो गई। आरोपित मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ देर बाद खुद सरेंडर कर दिया| इस घटना के बाद सारे इलाके में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी मुताबिक नंगड़ा गांव में वीरवार सुबह जमीनी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। जिसके चलते एक पक्ष के एक व्यक्ति ने गोली मार दी।

इस घटना में विपिन कुमार, जोकि आईटीबीपी में एएसआई कार्यरत था और घर पर छुटी आया हुआ था, को गोली लगी। उसे जिला चिकित्सालय में लाया गया, जहां उसे मृतक घोषित कर दिया गया। विपिन कुमार के दो छोटे बच्चे हैं और इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

इसे भी पढ़ें:  एलटी 440 हाई वोल्टेज करंट लाइन से 1400 मीटर तार चोरी

वहीं, आरोपित जसवंत सिंह मौके से फरार था, लेकिन बाद में उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया। आरोपित मृतक का पड़ोसी बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचकर इस गोलीकांड की जांच कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है फिलहाल आरोपित ने आत्मसमर्पण कर दिया है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment