Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Una News: ऊना डबल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी समेत पांच गिरफ्तार..!

Hamirpur News BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

Una News: जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र के भदसाली गांव में हुए डबल मर्डर मामले (Una Double Murder Case) में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी देशदीप जसवाल समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में देशदीप के अलावा रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा, और अनुज जसवाल शामिल हैं।

बता दें कि सोमवार को हुए इस गोलीकांड ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे जमीन विवाद के चलते अधिवक्ता देशदीप जसवाल ने अपने ही गांव के संजीव कुमार (51) और उनके बेटे रविंद्र कुमार (26) को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान एक अन्य युवक पर भी गोली चलाई गई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया।

इसे भी पढ़ें:  Tourists Ruckus: हिमाचल में पंजाब के टूरिस्टों का हुड़दंग, बाइकों पर लगे खालिस्तानी भिंडरावाले के झंडे..!

इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी देशदीप अपने साथियों के साथ फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया।पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में बताया कि चश्मदीदों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मुख्य आरोपी देशदीप से वारदात में इस्तेमाल की गई राइफल अब तक बरामद नहीं हो पाई है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हथियार को जब्त करने के लिए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं। बुधवार को शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now