Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: गोशाला में मिले महिला और बच्चे के क्षत-विक्षत शव

Bilaspur News, Chamba News, dead body, Una News, Bilaspur News Shimla News, Kullu News, Solan News, Mandi News Kangra News himachal news, Sirmour News:

मंडी।
मंडी शहर के पांच किमी दूर स्कोर के बुलाला के पास गोशाला में क्षत-विक्षत हालत में महिला और बच्चे के शव मिलने से सनसनी फेल गई। जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी तब लोगों को हुई जब शनिवार देर शाम कुछ लोग वहां से गुजरे तो उन्हें दुर्गंध आई। जब गोशाला में जाकर अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। बुरी तरह से गल चुका महिला का शव गोशाला के नीचे पड़ा था और साथ ही बच्चे का आधा शरीर उससे दूर पड़ा था।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में ले लिया है। रविवार को नेरचौक मेडिकल कालेज में शवों का पोस्टमार्टम होगा। घटना की पुष्टि एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है।

इसे भी पढ़ें:  हेलीकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्र से 2 गर्भवती महिलाओं को किया एयरलिफ्ट

पुलिस के अनुसार शव करीब 25 दिन पुराने हैं। मृतक महिला की आयु 25 से 30 साल लग रही है। वहीं, बच्चा करीब एक साल का है। जिसके शव को जानवरों ने नोच खाया है। एक हिस्सा गोशाला में मिला है और दूसरा उससे कुछ दूरी पर।

जहां शव मिले हैं, वहां आसपास कोई आबादी भी नहीं है। गोशाला का भी अरसे से इस्तेमाल नहीं हुआ है। उस रास्ते से बड़ा कम लोगों का आना-जाना होता है। दोनों की मौत कैसे हुई? क्या दोनों को मारकर कोई वहां छोड़ गया है? पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है। महिला और बच्चे की पहचान अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

इसे भी पढ़ें:  चंडीगढ़ की युवती से गैंगरेप मामले में एक नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने कहा कि पुलिस मामले में 174 के तहत कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई होगी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक महिला कुल्लू जिले की है और वह स्कोर में साथ किसी व्यक्ति के पास रह रही थी। मरने वाले दोनों मां बेटा हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल