Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

सुन्दरनगर विधानसभा से पूर्व मंत्री के सपुत्र अभिषेक ठाकुर लड़ेंगे चुनाव

विजय शर्मा । सुन्दरनगर
सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में इस बार होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा और कांग्रेस
की राहें आसान नहीं होंगी। भाजपा और कांग्रेस
को कड़ी चुनौती देने के लिए पूर्व मंत्री रूपसिंह
ठाकुर के बेटे एवं समाजसेवी अभिषेक ठाकुर भी इस बार चुनावी मैदान में उतरेंगे। इसके लिए 25सितंबर को उन्होंने विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन रखा है जहां वे अपने कार्यकर्ताओं के समक्ष चुनाव लड़ने की अधिकारिक घोषणा करेंगे।

पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने वर्ष 1999 में वकालत की परीक्षा पास की और उसके बाद समाजसेवा को चुनते हुए लगातार लोगों के बीच रहे। कोरोनाकाल के दौरान भी वे लोगों के बीच रहे और विस क्षेत्र के हर घर में सुख और दुख में लोगों के साथ खड़े रहे। पूरे क्षेत्र में उन्हें हर व्यक्ति जानता है और उनका पूरा परिवार लंबे समय से समाजसेवा में रहा है और विस की जनता के दबाव के चलते उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: बीएसएफ जवान की करंट से मौत मामले में हिमाचल विद्युत बोर्ड को 1.19 करोड़ मुआवजा देने का आदेश..!

उन्होंने कहा कि पिछली बार वर्ष 2017 के चुनावों में पार्टी ने निर्देश दिया कि सभी मिलकर चलें और
हमने पार्टी उम्मीदवार के लिए काम करते हुए भारीमतों के उन्हें विजयी बनाया परंतु चुनाव जीतने बाद से ही लगातार उनकी व उनके कार्यकर्ताओं की अनदेखी शुरू कर दी गई जो आज तक जारी है। अभिषेक ठाकुर ने बताया कि पिछले पांच वर्षोंमें सुंदरनगर में कई ऐसे काम हुए जिनसे सुंदरनगर का नाम खराब हुआ है।

प्रदेश में जहरीली शराब कांड में आठ लोगों की मौत हो गई, पुलिस भर्ती लीक मामला सुंदरनगर में हुआ। गत दिनों वायरल ऑडियो में कहा गया कि घर से पेपर दिया जो युवा पेपरों की तैयारियां कर रहे थे वे हतोत्साहित हुए हैं। सुंदरनगर में लोगों की सहभागिता के बगैर झील से पानी उठाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ किया गया वहीं इसमें जनता के ही पैसे की बर्बादी भी की गई। इस योजना के
माध्यम से शहरवासियों के जबरदस्ती गंदा पानी
पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। पांच वर्षों में
सुंदरनगर में ऐसा कोई विशेष कार्य नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:  गोपालपुर में चलाया सफाई अभियान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment