Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: खाई में कार गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत

मंडी: खाई में कार गिरने से 32 वर्षीय युवक की मौत

विजय शर्मा|
मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत कटेरू के समीप बुधवार रात एक कार के खाई में गिर जाने के कारण 32 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। मृतक अपने पीछे माता-पिता सहित पत्नी को छोड़ गया है। बताया जा रहा है कि युवक की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले ही हुई थी।

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के तहत संजीव कुमार गांव कटेरू ने पुलिस को
बताया कि उसके पड़ोसी ने उसे फोन पर बताया कि कटेरू के समीप एक कार नंबर HP31B-9669
खाई में गिर गई है। जब वे स्थानीय लोगों के साथ मौका पर पहुंचे तो गाड़ी के अंदर एक युवक जिसका नाम रजत पुत्र संदीप शर्मा गांव कटेरू, सुंदरनगर जिला मंडी उम्र 32 वर्ष घायल पड़ा हुआ है जिसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया गया जहां डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस ने धारा 279, 304ए आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi: भूस्खलन की चपेट में आने से सड़क किनारे पलटी निजी बस..!

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि कार के खाई में गिर जाने के
कारण 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर
दिया है और मामले में गहनता से जांच कर रही है।

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल