Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक सुंदरनगर में हुई संपन्न

मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक सुंदरनगर में हुई संपन्न

विजय शर्मा|सुंदरनगर
मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ की राज्य स्तरीय बैठक होटल रौशन सुंदरनगर में अंतरराष्ट्रीय निदेशक नीलम ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें प्रदेश भर से आए संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक में संघ की हिमाचल प्रदेश इकाई का भी गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष नीलम ठाकुर, उपाध्यक्ष पवन देवगन ठाकुर, महासचिव वीरेंद्र ठाकुर, उप सचिव प्रेरणा कौशल, कोषाध्यक्ष रोहित कौशल, सलाहकार गोपीचंद, तथा राजेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, गिरजा ठाकुर एवं शीला देवी को कार्यकारी सदस्य चुना गया।

नीलम ठाकुर ने बताया कि मानवाधिकार अंतरराष्ट्रीय महासंघ लोगों के हितों की रक्षा करता है तथा शासन व प्रशासन के साथ मिलकर समाज में लोगों को उनके कर्तव्य एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करता है। उन्होंने कहा कि लोगों की निजी व सामाजिक समस्याओं की शिकायतें संघ के पास आती हैं तथा संघ की टीम मौके पर जाकर उनका निपटारा करवाती है। बैठक में कांगड़ा के जिला निदेशक एवं योग गुरु अर्जुन सिंह जरियाल ने योगा के प्रति भी सदस्यों को जानकारी देकर जागरूक किया। बैठक में राष्ट्रीय निदेशक भूपाल टाइगर, राज्य निदेशक गोपीचंद, मंडी जिला निदेशक पवन देवगन ठाकुर, जिला उप प्रधान रविंद्र शर्मा, जिला प्रधान बलदेव शर्मा, वीरेंद्र ठाकुर, रोहित कौशल, विजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  साक्षी हत्याकांड के दोषी को जल्द हो फांसी :- हिन्दू जागरण मंच
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment