Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने बिजली बोर्ड के प्रबन्धन वर्ग पर लगाए गंभीर आरोप

Mandi News protest, Mgnrega Scheme, Shimla News, Sirmour News nps

विजय शर्मा|सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का जिलास्तरीय सम्मेलन आज यहां सुंदरनगर में यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कामेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता में हुआ जिसमें सबसे पहले यूनियन के वरिष्ठ व पूर्व में रहे उप महासचिव को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी। इस समारोह में प्रदेशभर से सैंकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष ने बिजली बोर्ड के प्रबन्धन वर्ग पर गंभीर आरोप लगाया और बिजली बोर्ड में पुरानी पेंशन की बहाली में की जा रही देरी के लिए सीधे-सीधे दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड का प्रबन्धन आज बिजली बोर्ड को तहस-नहस करने लगे है। जहां बिजली बोर्ड़ की परियोजनाओं व सम्पतियों को बिजली बोर्ड से छीना जा रहा है वहीं बोर्ड स्मार्ट मीटरिंग से 2600 रुपये करोड़ का अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  सरकाघाट के निजी होटल में की छापेमारी, तेंदुए की दो खालें व 14 नाखून सहित 10 दांत बरामद

उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटरिंग योजना न तो प्रदेश सरकार के हित में है न ही विद्युत उपभोक्ताओं के हित में है। उन्होंने कहा इसके भविष्य में भयानक परिणाम होंगे जो अधिकारी इसमें लगे हैं यूनियन उनसे इस योजना की क़ामयाबी का शपथपत्र मांगती है जिससे वह ऐसे फैसले लेने पर अपनी जिमेबारी समझे। उन्होंने प्रदेश सरकार से वर्तमान प्रबन्धन को बोर्ड से हटाने की माँग की है और बिजली बोर्ड विरोधी फ़ैसलों पर तुरंत विराम लगाने की मांग की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment