Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! पकड़ा 28 लाख का चिट्टा, मुख्‍य सरगना सहित पांच गिरफ्तार

Hamirpur News BBN News Solan Crime News Bilaspur News, Solan News, Shimla News, Kangra news, Mandi Crime News: Shimla Murder Case, Sirmour News, Hamirpur News, Una News Himachal News, Kangra News

मंडी |
Mandi Crime News:
मंडी पुलिस (Mandi Police) ने चिट्टा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य सरगना सहित पांच लोगों हिरासत में लिया है इसके साथ 268 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बरामद चिट्टे की कीमत 28 लाख रुपये आंकी गई है। जिला में पुलिस ने चिट्टे की अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है। पकडे गए मुख्य सरगना जोगेंद्रनगर विधानसभा के जलपेहड़ के राजकुमार उर्फ राजू पुत्र विधी चंद पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए उसकी पांच अन्य गाड़ियां कब्जे में ली है।

मंडी पुलिस की टीम ने कीरतपुर मनाली फोरलेन पर वाहनों की जांच के लिए फायर ब्रिगेड कार्यालय के बाहर नाका लगाया हुआ था। सुंदरनगर की ओर से आई टैक्सी HP01M-1714 को पुलिस ने जांच के लिए रोका। टैक्सी राजकुमार चला रहा था। उसकी साथ वाली सीट पर छविंद्र कुमार पुत्र मनोहर लाल गांव सुनाह तहसील निहरी,पीछे वाली प्रदीप सेन पुत्र भीम सेन निवासी धारंडा,जीत सिंह पुत्र इंद्र सिंह निवासी जनेड़ व मोहम्मद इरफान पुत्र शुक्रददीन गांव बथेरी तहसील पद्धर जिला मंडी बैठा हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  मंडी में एक बार फिर पंजाब के पर्यटकों की गुंडागर्दी: लहूलुहान किया युवक, मामला दर्ज

टैक्सी की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को सेविंग किट की तरह बैग में एक पैकेट मिला। जांच करने पर वह चिट्टा निकला। पुलिस ने पूछताछ के बाद पांचों आरोपितों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।आरोपित पंजाब से चिट्टे की खेप लेकर आए थे। पांचों आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए वीरवार को न्यायालय में पेश किया गया।

मामले की पुष्टि करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन (Soumya Sambasivan) ने कहा कि मुझे खुशी है कि मंडी पुलिस ने मुख्य सरगना राजू को पकड़ कई घर उजड़ने से बचा लिए। नशीले पदार्थो का कारोबार करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। जोगेंद्रनगर का राजकुमार उर्फ राजू चिट्टे के कारोबार का सबसे बड़ा सरगना है। उसकी पांच गाड़ियां कब्जे में ली है। चल अचल संपत्ति की जांच होगी।

इसे भी पढ़ें:  सुंदरनगर के पुंघ में चार युवकों से पकड़ी 1 किलो 430 ग्राम चरस, 1 शिमला-3 आरोपी हरियाणा से,

Arjuna Award 2023: अर्जुन अवॉर्ड से नवाजी जाएंगी हिमाचल की कबड्डी स्टार रितु नेगी

मुख्यमंत्री ने किया IT Park Chaitadu का औचक निरीक्षण, एक वर्ष में कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

Mandi Crime News : खाई में गिरते ही कार में लगी आग, चालक की हुई दर्दनाक मौत

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment