Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानिए! कौन हैं हिमाचल की पहली महिला DGP Satwant Atwal..?

DGP Satwant Atwal

शिमला ब्यूरो।
DGP Satwant Atwal: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखने वाली आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी को एक बार फिर हिमाचल प्रदेश की कार्यवाहक डीजीपी बनाया गया है। कारोबारी विवाद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद आईपीएस संजय कुंडू को हटाकर उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

इस सम्बंध में अधिसूचना जारी हुई है। इससे पहले भी वह डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुकी हैं। डीजीपी संजय कुंडू के छुट्टी  जाने के बाद प्रदेश सरकार ने पहली बार उन्हें डीजीपी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। इस दौरान सतवंत अटवाल ने बेहतरीन काम किया था।  उन्होंने आपदा के दौरान लोगों को कुल्लू और मनाली सहित अन्य इलाकों से निकालने के लिए बेहतरीन प्लानिंग की थी।

इसे भी पढ़ें:  तकनीकी क्षेत्र में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आधुनिक शिक्षा प्रदान करेगी प्रदेश सरकार: सुक्खू

जानकारी के अनुसार 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी सतवंत अटवाल त्रिवेदी (DGP Satwant Atwal) के हिमाचल की पहली आईपीएस होने के साथ-साथ एनआईए और बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी होने का गौरव भी प्राप्त है। उन्हें वर्ष 2012 में सराहनीय सेवा के लिए प्रतिष्ठित पुलिस पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है।

सतवंत अटवाल त्रिवेदी बिलासपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बिड्स कॉलेज शिमला से पढ़ाई की है। ऑकलैंड स्कूल से स्कूली शिक्षा ली है। सतवंत अटवाल त्रिवेदी क्लीनिकल साईकोलॉजी में गोल्ड मेडेलिस्ट भी हैं। इसके अलावा सतवंत अटवाल त्रिवेदी अमेरिकी का टॉप जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) की एकेडमी से डिप्लोमा भी किया है।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: ईमान बेचने वाले जनप्रतिनिधियों को कभी माफ नहीं करेगी प्रदेश की जनता

सतवंत अटवाल त्रिवेदी के पति भी आईपीएस अफसर हैं। वो भी सेम 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। सतवंत अटवाल नेशनल पुलिस एकेडमी में भी पोस्टेड रह चुकी हैं। सतवंत अटवाल त्रिवेदी ऊना पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी भी थीं।

Mandi News: बिंद्रावणी में ओवर टेक विवाद में डूबे एक व्यक्ति का शव ब्यास नदी से मिला मिला, दूसरा लापता

Kangra News: चीन बॉर्डर पर पेट्रोलिंग के दौरान ग्लेशियर पर पैर फिसलने से शाहपुर का जवान शहीद

Himachal News: कारोबारी को धमकाने का मामला उलझा! डीजीपी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा होटल कारोबारी

इसे भी पढ़ें:  पायलट ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन के लिए हिमाचल और NHPC के बीच MOU साइन

DGP Satwant Atwal | Lady officer of NIA | Topper of course in FBI

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment