Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Army Agniveer Bharti 2024 : अग्निवीर योजना के तहत पंजीकरण की प्रक्रिया 22 मार्च, 2024 तक ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से

Indian Army Agniveer Bharti 2024

सोलन |
Indian Army Agniveer Bharti 2024: भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सोलन, शिमला, सिरमौर तथा किन्नौर ज़िला के युवाओं के लिए ऑनलाईन पंजीकरण की प्रक्रिया आज से आरम्भ होकर 22 मार्च, 2024 तक जारी रहेगी। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला की भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी।

उन्होंने कहा कि परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से आयोजित की जाएगी। कर्नल पुष्विंदर कौर ने कहा कि प्रदेश के सोलन, शिमला, सिरमौर और किन्नौर ज़िला के युवाओं को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाईन करवाना होगा।

यह पंजीकरण वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 मार्च, 2024 है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की पात्रता तथा अन्य शर्तें वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें:  परवाणू: पत्नी की हत्या कर यूपी का युवक हुआ फरार

भर्ती निदेशक ने कहा कि उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस वेबसाईट पर कुछ वीडियो लिंक उपलब्ध करवाए गए है। उन्होंने कहा कि इन वीडियो के माध्यम से उम्मीदवार पंजीकरण प्रक्रिया में बदलाव और ऑनलाईन परीक्षा में उपस्थित होने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, स्टोरकीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाईन परीक्षा 22 अप्रैल, 2024 से विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। कर्नल पुष्विंदर कौर ने इच्छुक उम्मीदवारों से अपना पंजीकरण करने से पूर्व सेना की वेबसाईट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन करने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें:  चमों पंचायत प्रधान व पदाधिकारियों की मनमानी की शिकायत लेकर एसडीएम कसौली के पास पहुंचे ग्रामीण

फोरलेन पुल पर खड़े ट्रक से टकराई बाइक, 36 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

Rajya Chayan Aayog : भ्रष्टाचार मुक्त चयन प्रक्रिया लागू करेगा राज्य चयन आयोग

Garlic Price Hike: लहसुन की कीमतों में आया भारी उछाल, ₹600 किलो हुआ भाव

Government Jobs in HP: आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी और अन्य पदों के लिए आवेदन करें!

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment