Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Dharamshala Test Match : जसप्रीत बुमराह के धर्मशाला टेस्ट खेलने पर सस्पेंस बरकरार.

Dharamshala Test Match | Jasprit Bumrah | Rohit Sharma | Indian Team

स्पोर्ट्स डेस्क |
Dharamshala Test Match : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है, मुझे नहीं पता कि जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumrah) धर्मशाला टेस्ट ( Dharamshala Test Match ) खेलेंगे या नहीं। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम रांची टेस्ट में मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेलने उतरी थी। हालांकि इस पेसर के बिना भी रोहित शर्मा की टीम इंडिया ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता और सीरीज अपने नाम कर ली।

भारत को रांची टेस्ट मैच के दौरान कई मौकों पर बुमराह की कमी खली और अगर वह होते तो जीत आसान रहती। हो सकता है कि यह तेज गेंदबाज धर्मशाला ( Dharamshala Test Match ) में होने वाले आखिरी टेस्ट में भी नज़र न आए। भारतीय कप्तान रोहित ने 26 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसे ही संकेत दिए। रोहित शर्मा से बुमराह को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह का ब्रेक बढ़ा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  केन विलियमसन की चोट न्यूजीलैंड के लिए पड़ी भारी, वर्ल्ड कप 2023 से हो सकते हैं बाहर

भारतीय कप्तान रोहित से प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुमराह ( Jasprit Bumrah ) की पांचवें टेस्ट में उपलब्धता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस बारे में मुझे कोई आइडिया नहीं है। अभी हम बैठे नहीं हैं और कोई बात नहीं हुई है। जसप्रीत बुमराह को 3 टेस्ट के बाद वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ब्रेक दिया गया था। इससे पहले सीरीज में मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी आराम दिया गया था।

पिछले दिनों रांची में खेल गए चौथे टेस्ट मैच में युवा गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया था और उन्होंने जबरदस्त बॉलिंग की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि धर्मशाला में भी सिराज और आकाश की जोड़ी भारत के लिए तेज गेंदबाजी आक्रमण का जिम्मा संभाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:  'सूर्यकुमार यादव पूरी तरह...,' सचिन तेंदुलकर ने स्टार बल्लेबाज पर दिया बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह ने वर्तमान टेस्ट सीरीज में पहले 3 मैचों में ही 17 विकेट ले लिए थे। इससे वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर थे। उन्हें यह विकेट 13.64 की औसत से मिले थे। हालांकि अब इंग्लिश स्पिनर टॉम हार्टली विकेट लेने में सबसे आगे हैं। उन्होंने 4 टेस्ट में 20 शिकार किए हैं। बुमराह ने विशाखापतनम टेस्ट में 9 विकेट लेकर भारत को जबरदस्त जीत दिलाई थी और वे प्लेयर ऑफ दी मैच चुने गए थे। इससे टीम इंडिया ने सीरीज में वापसी की थी। धर्मशाला टेस्ट के बाद भारतीय टीम सीधा T-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। इस बीच में IPL होगा।

Rajya Sabha Election: प्रतिभा बोली- कांग्रेस के लिए संकट की घड़ी है, बीजेपी ने चुनावी मैदान में अपना प्रत्याशी उतारा

इसे भी पढ़ें:  पहले टेस्ट में कौन होंगे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज? पैट कमिंस ने दिया ये जवाब

Himachal Rajya Sabha Election: सीएम सुक्खू बोले सभी विधायकों ने पार्टी की विचारधारा के मुताबिक ही वोट डाला, विपक्ष पर कसा तंज कहा – पैसा ही BJP की अंतरात्मा

Shimla Murder Case: शिमला में युवक की हत्या करने वाला आरोपी की हरियाणा से हुई गिरफ्तारी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दिखेंगे भाम्बला के मिलन सिंह राणा, स्टार प्लस पर होगा प्रसारित…

Dharamshala Test Match | Jasprit Bumrah | Rohit Sharma | Indian Team

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल