Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Music Festival in Kasauli : एमएफके का पहला एडीशन एक शानदार नोट पर हुआ संपन्न

Music Festival in Kasauli

कसौली ।
Music Festival in Kasauli: हिमाचल प्रदेश के शानदार और खूबसूरत हिल स्टेशन कसौली की मनमोहक पहाड़ियों के बीच 29-30 मार्च को आयोजित “म्यूजिक फेस्टिवल इन कसौली”- एमएफके का पहला एडीशन संपन्न हो गया है।

एमएफके का आयोजन शोकेस इवेंट्स और वेलकम हेरिटेज सांता रोजा द्वारा चंडीगढ़ के एक प्रमुख ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म, सपोर्ट पार्टनर, सिटी वूफर के साथ संयुक्त रूप से किया गया था। समापन दिवस का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध गायिका विधि शर्मा की मीना कुमारी पर संगीतमय दास्तानगोई – “मीना कुमारी की दास्तान” थी, जो विशेष रूप से 31 मार्च को मीना कुमारी की पुण्य तिथि मनाने के लिए आयोजित की गई थी। मनमोहक प्रस्तुति दास्तानगोई शैली में दी गई थी जो कहानी कहने का एक प्राचीन तरीका है और यह रितेश यादव और विधि द्वारा बेहद शानदार अंदाज में सुनाई गई।

शोकेस इवेंट्स के सीईओ और एमएफ की क्यूरेटर नन्नी सिंह ने कहा कि “दो दिनों के दौरान, एमएफके ने न केवल इस क्षेत्र, बल्कि भारत के अन्य हिस्सों के संगीत प्रेमियों को प्रदर्शनों की एक विस्तृत सीरीज पेश करके मंत्रमुग्ध कर दिया । दिल को झकझोर देने वाली धुनों से लेकर इलैक्ट्रीफाइंग करने वाली धुनों तक, यह म्यूजिक फेस्टिवल संगीत विविधता और कलात्मक प्रतिभा के बेहतरीन ब्लेंड से गूंज उठा।”

इसे भी पढ़ें:  Prime Video की 'Pippa' से दिल छू लेने वाला गाना रिलीज, ए.आर.रहमान ने किया गया है कंपोज़!

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि मशहूर गायिका कविता सेठ के “मैं कविता हूं” के अलावा, राजस्थानी लोक गायक कुतले खान का “कुतले खान प्रोजेक्ट” भी एक प्रमुख आकर्षण था। इससे भी अधिक, संगीतकार और वादक अभिजीत पोहनकर के “बॉलीवुड घराना ” ने शास्त्रीय, लोक और बॉलीवुड संगीत का मिश्रण प्रस्तुत किया।

डॉ. जोया सिंह, निदेशक, वेलकमहेरिटेज सांता रोजा, कसौली में एक रिसॉर्ट, जहां फेस्टिवल आयोजित किया गया था, ने कहा, “म्यूजिक परफाॅर्मेंसेज के अलावा हमारे पास इंटरैक्टिव वर्कशाॅप्स, वेलनेस सेशंस, कारीगर बाजार और कलनरी डिलाइट्स थे, इसलिए सभी के लिए इन सभी से जुड़ने और कुछ नया करने और सीखने का बेहतरीन मौका था।”

इसे भी पढ़ें:  BBN News: नालागढ़ में युवक के पास से अवैध हथियार बरामद, मुकदमा दर्ज..!

“म्यूजिक परफाॅर्मेंसेज और कई अन्य पहलों के माध्यम से, उत्सव का उद्देश्य लोगों, संगीत और पर्यावरण के बीच गहरे संबंध को बढ़ावा देना है, साथ ही स्थानीय विकास और संरक्षण प्रयासों में भी योगदान देना है।

डॉ. सिंह ने कहा, “हमारा रिसॉर्ट हरे-भरे जंगल के बीच में स्थित है, और यह अपने आप में हिमाचल की महान प्राकृतिक सुंदरता का प्रतीक है।”

उपस्थित लोगों को प्रशंसित कलाकारों और उभरती प्रतिभाओं दोनों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद दिया गया। इसने हिमाचल के स्थानीय गायकों और संगीतकारों को एक मंच प्रदान किया। इसके अलावा संगीत उत्सव ने हिमाचल के लोक संगीत की समृद्ध संस्कृति को भी बढ़ावा दिया।

एमएफके के वीडियो पार्टनर ट्रान्जा स्टूडियोज के एमडी अंगद सिंह ने कहा कि , उत्सव का मैदान जोश और एनर्जी से भर गया क्योंकि उपस्थित लोगों ने खुद को असंख्य गतिविधियों और अनुभवों में डुबो दिया।

इसे भी पढ़ें:  सीएम ने की बद्दी में SDM कार्यालय की घोषणा, 26 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास

वेलकम हेरिटेज सैंटा रोजा रिजॉर्ट कसौली के जीएम गुंजन पांडे ने बताया कि फेस्टिवल का यह पहला एडिशन है, जिसे दर्शकों का भरपूर सहयोग व प्यार मिल रहा है। उन्होंने फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।

फेस्टिवल को समर्थन देने वालों में ट्रान्जा स्टूडियोज, ऑडी चंडीगढ़, माय एफएम और रॉयल एस्टेट ग्रुप शामिल हैं।

Suryakumar Yadav congratulated Riyan Parag: सूर्यकुमार ने रियान पराग को धुआंधार अर्धशतक की बधाई देते हुए कही ये बड़ी बात…

मैच विनिंग पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए Riyan Parag, कैमरे के सामने खोल दिए सारे राज,

Petrol Diesel Price Today: इन जगहों पर क्या सस्ता हुआ है पेट्रोल-डीजल?

CUET-UG 2024 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढाई गई

स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment