Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

CPS Appointment Case : हिमाचल में सीपीएस की नियुक्ति मामले में अब 8 मई को होगी सुनवाई..

HP News: Himachal Bhawan Delhi:, Himachal News, CPS Appointment Case, Himachal HIGH COURT, Himachal High Court Himachal High Court Decision Shimla News: HP High Court Himachal News Himachal Pradesh High Court

शिमला ब्यूरो |
CPS Appointment Case:
हिमाचल हाईकोर्ट में मुख्य संसदीय सचिवों की नियुक्तियों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई अब 8 मई के लिए टल गई। हिमाचल हाईकोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और न्यायमूर्ति बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ के समक्ष 22 अप्रैल सोमवार से सुनवाई शुरू हुई थी सुनवाई तीन दिन लगातार चली। अब इस मामले में प्रदेश सरकार की ओर से बहस की जानी है। खंडपीठ ने इसके लिए मामले को 8 मई को सूचीबद्ध करने के आदेश जारी किए।

मामले पर सुनवाई के दौरान सीपीएस की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि वे केवल मंत्रियों को उनके कार्यों में सहायता करते हैं। उनका मंत्रिमंडल के कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। सीपीएस की ओर से कहा गया कि उनकी नियुक्ति कानून के अनुसार की गई है और उनकी नियुक्ति से किसी भी नागरिक के मौलिक अधिकारों का हनन नहीं होता।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश में 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, पढ़े हिमाचल मंत्रीमंडल के अहम निर्णय

याचिका कर्ताओं की ओर से मामले पर सुनवाई के दौरान कहा गया कि हिमाचल प्रदेश में सीपीएस की नियुक्तियां (CPS Appointment Case) सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के विपरीत है, इसलिए इनकी ओर से किया गया कार्य भी अवैध है। इतना ही नहीं, इनकी और से गैर-कानूनी तरीके से लिया गया वेतन भी वापस लिया जाना चाहिए।

वहीँ हाईकोर्ट ने बुधवार को मुख्य संसदीय सचिवों (सीपीएस) (CPS Appointment Case) को दिए दर्जे पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने कोर्ट से अपना पक्ष रखने के लिए 8 और 9 मई तक का समय मांगा था, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया।

इसे भी पढ़ें:  सुक्खू सरकार का फैसला: शहरी निकाय से 197 मनोनीत सदस्यों को किया बाहर,

Bilaspur News: श्रीनयनादेवी के दबट में बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर लूटे महिलाओं से गहने

RBI Action On Kotak Mahindra Bank: आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन, कई सारी सर्विस पर लगाया बैन

Dharamshala IPL Match Tickets: जानिए कब मिलेंगे धर्मशाला में आयोजित होने वाले आइपीएल मैचों के ऑनलाइन और ऑफ़लाइन टिकट

CPS Appointment Case |

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल