Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Natural Remedies For Heat Rashes: जानें क्यों गर्मियों में हो जाती हैं घमौरियां, ऐसे करें बचाव :- शहनाज़ हुसैन

Natural remedies for heat rashes

Natural Remedies For Heat Rashes: गर्मी में तापमान आसमान छू रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही ज्यादातर लोग घमौरियों से परेशान रहते हैं क्योंकि इनसे त्वचा पर काफी ज्यादा तेज खुजली और जलन मचती है। हीट रैश की यह बीमारी उच्च तापमान और वातावरण में नमी में कमी के कारण होती है जो त्वचा को लाल कर देती है।

घमौरियाँ तब होती हैं जब अत्यधिक पसीना पसीने के छिद्रों को अवरुद्ध कर देता है जिसकी वजह से पसीना त्वचा की सतह तक नहीं पहुंच पाता है। इसके बजाय ये त्वचा की सतह के नीचे फंस जाता है जिससे हल्की सूजन या दाने हो जाते हैं। यदि आप अपने बच्चे को ज्यादा ढक कर रखती हैं तो भी घमौरियां उसे परेशान कर सकती हैं। घमौरियों की समस्या शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है, लेकिन ज्यादातर घमौरियाँ अक्सर गर्दन, कमर के पास, बाहों के नीचे आदि त्वचा की परतों के आसपास दिखाई देती हैं। लेकिन समस्या अगर गंभीर हो तो ये चेहरे से लेकर पूरे बदन में फैल जाती हैं।

समुद्र के किनारे की जगहों पर वातावरण में आद्रता अधिक होती है और इसीलिए वहां पसीना अधिक आने के कारण घमौरियों की समस्या ज्यादा पाई जाती है। वैसे तो शहरों में इसके इलाज के लिए पाउडर, लोशन आदि की भरमार रहती है लेकिन इस सब की कतई जरूरत नहीं होती क्योंकि यह समस्या कोई ज्यादा गंभीर नहीं होती बल्कि कुछ घरेलू उपायों से (Natural Remedies For Heat Rashes) आप इसका आसानी से इलाज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Joint Pain Oil: जोड़ों के दर्द से तुरंत राहत दिलाता है ये तेल, घर पर ऐसे करें तैयार

1. मुल्तानी मिट्टी (Natural Remedies For Heat Rashes) 
घमौरियां दूर करने का मुल्तानी मिट्टी बेहतर घरेलू नुस्खा है। एक कांच के बर्तन में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाब जल डालकर मिश्रण बना लें। इस मिश्रण को त्वचा पर अप्लाई करें और थोड़ी देर बाद ताजे जल से धो डालें। मुल्तानी मिट्टी त्वचा को प्रकृतिक ठंडक प्रदान करेगी जिससे जलन, खुजली कम होगी। इसे लगातार तीन दिन तक लगाने से काफी राहत महसूस होगी। मुल्तानी मिट्टी में एंटीमाइक्रोबियल गुण भी होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरिया आदि के कारण स्किन संबंधित समस्याओं को नहीं होने देते।

2. आइस क्यूब (Natural Remedies For Heat Rashes) 
अगर आपको घमौरियों में बहुत जलन हो रही है तो इस पर आइस क्यूब पैक रख सकते हैं। इसके लिए कॉटन के कपड़े में बर्फ के टुकड़ों को डालकर बांध लें और इसे घमौरियों वाली जगह पर रखें। इससे बंद रोम छिद्र खुल जाएंगे और घमौरियों से जुड़े दर्द, जलन, खुजली, रेड रैशेज सहित सभी समस्याएं धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। ठंडी सिकाई चिढ़ी हुई त्वचा को आराम देने के लिए बहुत अच्छी होती है। घमौरियों से बचने के लिए रोजाना ठंडे पानी से नहाएं। त्वचा के ठंडा होने के बाद आमतौर पर घमौरियां कम हो जाती हैं। ठंडे पानी से नहाने के बाद खुद को गर्मी से बचाने का भी प्रयास करें और स्किन को कॉटन के तौलिए से ठीक से सुखाएं क्योंकि गीली छोड़ी गई त्वचा में जलन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:  Benefits Of Mint For Skin: रूप निखारने के लिए कीजिए पुदीने की हरी पत्ति‍यों का इस्तेमाल :- शहनाज़ हुसैन

3. एलो वेरा जैल (Natural Remedies For Heat Rashes) 
घमौरियों से बचने के लिए त्वचा पर रोजाना सोने से पहले एलो वेरा जैल लगाकर सो जाएँ और सुबह इसे ताजे ठंडे पानी से धो डालें। इससे त्वचा नरम और मुलायम बनेगी और घमोरियां गायब हो जाएँगी। अगर आप इसे दिन में लगाना चाहते हैं तो इसे सुबह शाम को त्वचा पर लगाकर एक घंटे बाद त्वचा को ताजे पानी से धो डालिये। एलोवेरा जेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं, जो खुजली के साथ लाल रंगे के रैश का प्रभावी उपचार प्रदान करते हैं।

4. नीम की पत्तियाँ (Natural Remedies For Heat Rashes
15-20 नीम की पत्तियों को साफ करके एक बर्तन में आधा लीटर पानी में अच्छी तरह उबाल कर ठंडा होने दें। अब इस पानी को घमोरियों से प्रभावित त्वचा पर लगाएं और कुछ देर बाद ताजे पानी से धो डालें। इससे घमौरियों से होने वाली जलन, खुजली कम हो जाएगी। आप नीम के पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को रैशेस पर लगाकर कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें और बाद में ताजे जल से साफ धो डालें। आप गुनगुने पानी में नीम पाउडर भी मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  Hydration Tips in Summer: शहनाज़ हुसैन ने बताया- गर्मियों में प्राकृतिक तरीके से खुद कैसे रखें हाइड्रेशन..!

बच्चों को घमोरियों से बचाने के लिए उन्हें ठंडा और सूखा रखें। पसीने वाले कपड़े और गीले कपड़े नियमित रूप से बदलें। उन्हें सूती कपड़े पहनाएं। नहाने के बाद उनकी त्वचा की परतों के बीच में सावधानी से सुखाएं। बहुत सारे कंबलों का प्रयोग न करें। प्लास्टिक गद्दे का उपयोग करने से बचें।

लेखिका शहनाज़ हुसैन अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौंदर्य विशेषज्ञ हैं और हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय हैं। (Natural Remedies For Heat Rashes) 

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now