Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kalki 2898 AD : डायरेक्टर नाग अश्विन ने किया खुलासा.! दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती फिल्म “कल्कि”

Kalki 2898 AD : डायरेक्टर नाग अश्विन ने किया खुलासा.! दीपिका पादुकोण के किरदार बिना मुमकिन नहीं होती फिल्म "कल्कि"

Kalki 2898 AD : ब्लॉकबस्टर फिल्म “कल्कि 2898 AD” ने हाल ही में रिलीज होने के साथ ही दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दीपिका पादुकोण इस फ्यूचरिस्टिक एपिक फिल्म में लीड रोल में हैं, जिसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है। फिल्म के सबसे चर्चित सीन्स की बात करें तो, वह फायर सीन है, जिसमें दीपिका मौजूद हैं।

जब से कल्कि 2898 AD थिएटर्स में रिलीज हुई है, तब से दर्शक दीपिका को फिल्म की जान कह रहे हैं। फैंस और क्रिटिक्स ने दीपिका की फिल्म में दमदार प्रेजेंस और जबरदस्त परफॉर्मेंस की तारीफ की है। दीपिका पादुकोण का आज के बीच से चलने वाला सीन जो फिल्म के रिलीज के बाद वायरल हो गया, ने दुनिया भर की ऑडियंस को खूबसूरती से छुआ है। इस जबरदस्त विजुअल के कारण कई लोग उन्हें नई “खलीसी” कहने लगे हैं, जिससे उनकी तुलना “गेम ऑफ थ्रोन्स” के आइकॉनिक किरदार से की जाने लगी है।

इसे भी पढ़ें:  The Kashmir Files के 3 साल पूरे होने पर फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने 'द दिल्ली फाइल्स' को लेकर किया बड़ा इशारा

हाल ही में एक इंटरव्यू में डायरेक्टर नाग अश्विन ने खुद इस सीन को पूरी फिल्म में अपना पसंदीदा बताया। उन्होंने कहा, “उस सीन का विजुअल और जिस तरह से दीपिका ने खुद को इतने संयम के साथ पेश किया, वह कमाल है। मैंने उनसे कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा, तो यह फिल्म का पोस्टर शायद हम दोनों से ज़्यादा समय तक ज़िंदा रहेगा।”

दीपिका पादुकोण का किरदार हटा दें तो नहीं बचेगी Kalki 2898 AD की कहानी

नाग अश्विन ने बिना किसी हिचकिचाहट के दीपिका की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि राइटिंग के प्रोसेस के दौरान बहुत सारे चर्चाओं ने उनके किरदार के महत्व पर रोशनी डाली। उन्होंने आगे कहा, “वह कहानी की सबसे जरूरी हिस्सा हैं। जब हम लिख रहे थे तब इसपर हमने बहुत सारी चर्चा भी को थी। मुझे लगता है कि सबसे आसान जवाब जो हम तक पहुंचा वह यह था कि आप किसका किरदार हटा दें और कहानी ही न रहे? और वह दीपिका का किरदार बन गया। क्योंकि अगर आप उनका किरदार हटा दें तो कहानी ही नहीं बचेगी। कल्कि नहीं रहेगी।”

इसे भी पढ़ें:  Anupama Twist: सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट, अनुज, राघव के बाद अनु की जिंदगी में आएगा नया शख्स..!

डायरेक्टर के इस बयान से यह साफ है कि फिल्म की रिलीज के बाद से फैंस क्या महसूस कर रहे हैं। यानी दीपिका पादुकोण सिर्फ “कल्कि 2898 AD” का हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे इसका सार हैं। “कल्कि 2898 AD” दर्शकों को आकर्षित कर रही है, दीपिका की भूमिका बिना किसी शक इस ब्लॉकबस्टर हिट की जान के रूप में याद की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में सीरियल में दिखेंगे भाम्बला के मिलन सिंह राणा, स्टार प्लस पर होगा प्रसारित...
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now