BA Final Year Result: एचपीयू (HPU) ने सोमवार को बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार परीक्षा परिणाम 92.82 फीसदी रहा है। एचपीयू की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस परीक्षा में कुल 18564 विद्यार्थी अपीयर हुए। इनमें से 15724 विद्यार्थी पास हुए हैं। 1508 की कंपार्टमेंट आई है। 996 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। बीए अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://www.hpuniv.ac.in/ पर भी अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपनी लॉगइन आईडी का इस्तेमाल कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि इस वर्ष अप्रैल में आयोजित की गई इस परीक्षा में 18564 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
