Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 53 लोगों के लापता होने की सूचना

Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने से भारी तबाही, 53 लोगों के लापता होने की सूचना

Himachal Cloud Burst News: हिमाचल प्रदेश में बारिश ने एक बार फिर तबाही मचाई हुई है। शिमला जिला के समेज, कुल्लू के निरमंड ब्लॉक, कुल्लू के मलाणा और मंडी जिले थलटूखोड़ में बादल फटे हैं। बुधवार देर रात बादल फटने की घटना में कई लोग लापता हो गए हो गए हैं, कई घरों को नुकसान पहुंचा है।

शिमला के समेज खड्ड में बादल फटने से 6 परिवार लापता 36 लोग लापता 

जानकारी  के अनुसार राजधानी शिमला जिला के समेज में बुधवार देर रात बादल फटने (Cloud Burst) की घटना हुई है। 6 परिवारों के लापता होने की सूचना है। करीब 36 लोग लापता हुए हैं। लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। समेज में एसेंट हाइड्रो 6 मेगावाट प्रोजेक्ट के बहने की भी सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें , पुलिस, रेस्क्यू दल घटना स्थल के रवाना हो चुके हैं।  आईटीबीपी, स्पेशल होम गार्ड की टुकड़ी भी रेस्क्यू दल में शामिल किया गया है। इसके अलावा गांनवी गांव में देर रात करीब 11 बजे बादल फटा है। यहां पर कोई जानि नुकसान होने की सूचना नहीं है। लेकिन दो से तीन घर, खेत, बागीचे, स्कूल के भवन व अन्य नुकसान होने की जानकारी है।

इसे भी पढ़ें:  कोविड महामारी की रोकथाम के लिए सरकार उठा रही उचित कदम :- मुख्यमंत्री

थलटूखोड़ में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना में 7 लोग लापता

जानकारी मिली है कि पधर उपमंडल के थलटूखोड़ में बादल फटने (Cloud Burst) की घटना में सात लोग लापता हैं, तीन शव बरामद कर लिए गए हैं।  जबकि 35 सुरक्षित हैं। मंडी जिला प्रशासन ने रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स को अलर्ट किया है। मदद की जरूरत होने पर सेवाएं ली जाएंगी। एनडीआरएफ को भी मदद का निवेदन किया गया है।

बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना

कुल्लू जिले के निरमंड इलाके के बागीपुल में 8-10 मकान बह गए हैं। जिसमें पटवार खाना, होटल, दुकानें भी शामिल हैं। बागीपुल में सात से 10 लोगों के लापता होने की सूचना है। इसमें एक ही परिवार के सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। तहसीलदार मौके पर हैं। कोयल खड्ड तक सर्च अभियान शुरू किया जा रहा है। निरमंड में कई पुल बह गए हैं, अधिकतर सड़कें बंद हैं। बागीपुल में बस स्टैंड का नामोनिशान मिट गया है। 15 गाड़ियां पानी में बह गई हैं।

इसे भी पढ़ें:  स्वास्थ्य बजट: देश में प्रति व्यक्ति बजट खर्च करने में हिमाचल प्रदेश चौथे पायदान पर

जेपी नड्डा ने मोदी सरकार की तरफ से दिया मदद का आश्वासन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल फटने (Cloud Burst) के कारण हुए भारी नुकसान से आम जनजीवन प्रभावित होने का दुखद समाचार मिला है। लगातार हो रहे प्राकृतिक आपदाओं के संदर्भ में राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर विस्तृत बात कर जानकारी प्राप्त की और आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के सरकार की तरफ से हरसंभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया। प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल और भाजपा कार्यकताओं से इस संकटपूर्ण समय में प्रदेशवासियों को मदद पहुंचाने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: पूर्व CM जयराम का बड़ा आरोप, सरकार ने भ्रष्टाचार और लूट को दी हरी झंडी-APMC को चहेतों ने लगाया करोड़ों का चूना
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Comments are closed.